Invalid slider ID or alias.

भेरडा रोड चन्देरिया से अपहरण हुए युवक को 3 घण्टे में आरोपीयों के चंगुल से छुड़ाया, 6 आरोपी गिरफ्तार।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। चंदेरिया थाना पुलिस ने एक युवक के अपहरण के मामले का घटना के 3 घंटे में ही खुलासा कर मुख्य आरोपी सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अपहृत युवक को आरोपियों के चंगुल से छुड़ा लिया। मुख्य आरोपी की बहन से अपहृत युवक द्वारा नाता विवाह करने के विवाद को लेकर किया अपहरण।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि को प्रार्थिया शाहपुरा जिला भीलवाड़ा निवासी कन्याबाई पत्नि रणजीत भोई ने थाना चन्देरिया पर सूचना दी कि बुधवार को उसके पति को दिन में करीब 3ः15 बजे भेरडा रोड चन्देरिया से उसके पति की दूसरी पत्नि का भाई राकेश भोई व जितू पिता जमना लाल भोई निवासी भोईखेडा व उसके चार अन्य साथीयों द्वारा सफेद रंग की बोलेरो गाडी में जबरदस्ती अपहरण कर ले गये हैं।
घटना की गंभीरता के मद्देनजर थानाधिकारी चन्देरिया कैलाशचन्द्र पुलिस निरीक्षक मय जाप्ता उप निरीक्षक अशोक कुमार, एएसआई हंसराज, कॉन्स्टेबल महिपाल, लेहरूलाल, महेशसिंह, रतनलाल व रामकुमार द्वारा आरोपीयों की सघनता से तलाश की गई व पुलिस कन्ट्रोल रुम के द्वारा नाकाबंदी करवाई गई। इसी दौरान कश्मोर रोड़ पर एक सफेद रंग की बोलेरो में 6-7 व्यक्ति बैठे हो संदिग्ध अवस्था में घूमने की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर थानाधिकारी चन्देरिया मय जाप्ता के कश्मोर रोड पर पहुचे तो एक बोलेरो रास्ते पर खड़ी नजर आई। जिसको उसका चालक पुलिस को देखकर पावटीया की तरफ भगा ले गया जिसका पीछा कर घोसुण्डा कस्बे के पास राउण्डअप किया गया। बोलेरो में बैठे आरापीगण भोईखेड़ा चित्तौड़गढ़ निवासी राकेश भोई पिता रूपलाल भोई, नाडोलिया गुर्जर बस्ती चित्तौडगढ निवासी देवराज उर्फ लक्ष्मी नारायण उर्फ भुरा गुर्जर पिता इन्द्रमल गुर्जर, भोईखेडा चित्तौडगढ निवासी जीवन लाल उर्फ जीतू पिता जगन्नाथ भोई, जुना बाजार चित्तौडगढ निवासी राजू रजक उर्फ राजकुमार पिता नारायण लाल धोबी, तिलक नगर सेगवा रोड़ हाउसिंग बोर्ड चित्तौडगढ निवासी वरूण व्यास पिता विरेन्द्रकुमार व्यास व मिठारामजी का खेडा, प्रतापनगर चित्तौडगढ निवासी रमेश उर्फ पिन्टू पिता मोतीलाल मीणा के चंगुल से अपहृत रणजीत भोई को छुड़वाया तथा मुल्जिमान व अपहृत रणजीत भोई को डिटेन कर थाने पर लेकर आये व घटना के संबंध में प्रकरण दर्ज कर जांच में उक्त 6 आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार आरोपी राकेश भोई की बहिन के साथ करीब 1 वर्ष पूर्व अपहृत रणजीत भोई ने नाता विवाह किया था। कुछ समय से रणजीत भोई का उसकी पत्नि अर्थात राकेश की बहिन के साथ विवाद चल रहा है। इसी विवाद के कारण राकेश भोई ने अपने साथीयों के साथ मिलकर रणजीत भोई का चन्देरिया भेरडा रोड से अपहरण किया व बोलेरो गाडी में लेकर गये व रास्ते में गाडी में ही रणजीत भोई के साथ मारपीट की गई। रणजीत भोई के साथ मारपीट के सम्बन्ध मे उसका मेडिकल करवाया गया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान व पूछताछ जारी है।

Don`t copy text!