वीरधरा न्यूज़।बम्बोरी@ श्री लोकेश जणवा।
बम्बोरी।छोटीसादड़ी उपखंड क्षेत्र के गांव बम्बोरी में लंबी स्किन डिसीज वायरस की रोकथाम के लिए चिकित्सा विभाग अलर्ट हो चुका है। बुधवार को गांव पशु के चिकित्सक डॉक्टर गंगाधर के नेतृत्व में गांव में बजरंग दल के सहयोग से पशुओं में फैल रही लंबी स्किन डिसीज वायरस की रोकथाम हेतु सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कराया गया। जानकारी देते हुए चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि गांव में पशुओं के बाड़े, सार्वजनिक स्थान जहां पशु पानी पीते हो या एकत्रित होते जहां पर ट्रैक्टर वाला मशीन के माध्यम से सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करवाया। साथ ही पंचायत समिति छोटीसादड़ी के सहयोग द्वारा पेम्पलेट का भी वितरण किया गया।
सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करने के दौरान कन्हैयालाल जणवा, नरेश माली,अशोक जणवा, कमल सोनी, कन्हैयालाल माली, लोकेश जणवा,पवन खटीक ने सेवा कार्य साथ ही चिकित्सा विभाग के अजय, दिलीप, शंकर लाल मौजूद रहे।