Invalid slider ID or alias.

चित्तोड़गढ़-कहने को फास्टेग लेकिन ओछ्ड़ी टोल पर लगी रहती है लंबी कतारें आमजन परेशान जिम्मेदार मौन।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।

चित्तोड़गढ़। कहने को तो फास्टैग लगे ताकि वाहनधारियो को बिना समय गंवाए टोल पर पहुचते ही टोल टैक्स कट जाए लेकिन जिले के ओछ्ड़ी टोल पर अक्सर ऐसा देखा नही जाता है।
राहगीरों ने बताया कि ओछ्ड़ी स्थित टोल पर आए दिन वाहनों की लंबी कतारें लगी रहती है यहाँ तक कि लम्बे समय तक यहाँ इंतजार करना पड़ता है जिसके बाद निकल पाते तो फिर फास्टैग का क्या मतलब रह जाता है, साथ ही उन्होंने बताया कि यहाँ आये दिन बदलते ओर नये स्टाफ के चलते राहगीरों को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है अधिकारियों को बोलते लेकिन कोई सुनवाई नही होती और ना ही प्रसासन इस ओर कोई ध्यान देता है जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा तो वही वाहनधारियो को लंबा इंतजार करवाकर टोल बूथ एनएचएआई के नियमो का भी उलंघन कर रहा है।
इधर अधिकारियों से की बातचीत में उन्होंने बताया कि आएदिन तो नही लेकिन कभी कभार वाहनों की संख्या अधिक होने के चलते ऐसी समस्या आ जाती है।

Don`t copy text!