निम्बाहेड़ा- कॉन्स्टेबल जगदीश की तत्परता से मात्र 48 घण्टे में ऑन लाईन ठगी की 25000 रूपये की राशि रिकवर।
वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।
चित्तोड़गढ़।जिला पुलिस अधीक्षक चित्तोडगढ राजन दुष्यन्त द्वारा साईबर अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश सिंह सान्दु व आशीष कुमार चौधरी वृताधिकारी वृत निम्बाहेडा के सुपरविजन में कैलाश सोनी पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा द्वारा आम जनता को साईबर अपराधों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। दिनांक 23.08.2022 को प्रार्थी अनिल कृपलानी पिता स्व. प्रताप राय कृपलानी निवासी सिन्धी कालोनी निम्बाहेडा ने उपस्थित थाना हो एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की के दिनांक 21.08.22 को दिन में मेरे मोबाईल नम्बर 9829158852 पर एक अज्ञात व्यक्ति का मोबाईल नम्बर 8538858410 व 9832027840 से कॉल आया एवम अपने आप को आर्मी का जवान होना बताया जिसने प्रार्थी को 45 किलोग्राम ड्राई फु्रट का आर्डर दिया तथा बताया कि दिनांक 22.08.22 को निम्बाहेडा में आर्मी का केम्प रखेगे जिसमें गरीब बच्चों को उक्त ड्राई फु्रट वितरण किया जावेगा। उक्त ड्राई फु्रट का आन लाईन पैमेन्ट कर देगे। जिस पर प्रार्थी ने आर्डर के मुताबिक पेकेट तैयार किये। दिनांक 22.08.22 को दिन में 2-3 बजे के लगभग प्रार्थी के मोबाईल नम्बर पर पुनः उसी नम्बर से कॉल आया एवं बताया कि हम आपको व्हाटसप पर क्यू आर कोड भेज रहे हैं जिसका स्क्रीन शाट लेकर आप अपना फोन पे ओपन करना एवं फोन पे से उस क्यू आर कोड को स्केन करना। जिस पर प्रार्थी द्वारा फोन पे ओपन पर क्यू आर कोड को स्कैन किया गया तो प्रार्थी के खाते से 25000 रू कट गये। प्रार्थी को धोखाधडी की जानकारी होने पर तुरन्त ही थाने पर पहुंचा। जिस पर थाने पर मौजुद कानिस्टेबल जगदीश धाकड द्वारा हेल्प लाईन 1930 पर रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। प्रार्थी के बैंक खाते व फोन पे को बन्द करवाया गया तथा साईबर पोर्टल फोन पे की ई-मैल आईडी पर 25000 रू का भुगतान नही कराने का मैल किया गया। जिस पर 48 घण्टे के भीतर प्रार्थी के खाते में आज दिनांक 24.08.22 को फ्रोड हुये 25000 रूपये पुनः रिकवर हो गये है।
उक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली निम्बाहेडा पर पदस्थापित कानिस्टेबल जगदीश धाकड का विशेष योगदान रहा है।