Invalid slider ID or alias.

दौसा/सिकराय-बाल अधिकारों के लिए रिमझिम बारिश में बच्चों का उत्साह चरम पर शिक्षाप्रद हंस गुल्लो की बौछार से पन्या सैपट ने बच्चों को खुब हसाया।

वीरधरा न्यूज़।दौसा/सिकराय@ श्री दीनदयाल स्वामी।

सिकराय। बाल संरक्षण के मुद्दों पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिकराय में आयोजित बाल संरक्षण मेले में रिमझिम वारिस के बीच कई प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिसके विजेता बच्चों को जिला प्रमुख हीरालाल सैनी उपखंड अधिकारी जनक सिंह बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुनील मीना प्रसस्ती पत्र और सील्ड देकर सम्मानित किया। राजस्थानी फिल्मों के हास्य कलाकार पन्या सेपट ने शिक्षाप्रद हंसगुल्लो की बौछार से दर्शकों को खुब भिगोया बच्चे भी पीछे नहीं रहे एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर उपस्थित जन समूह को मंत्रमुग्ध कर दिया मेले में 16 ग्राम पंचायतों के वंचित पात्र व्यक्तियों कोयोजनाओं के 619 आवेदन पंजीकृत किए गए।विभागों द्वारा स्टाल लगाकर निस्तारण की कार्यवाही प्रारंभ की गई।
मेले का विधिवत शुभारंभ उपखंड अधिकारी जनक सिंह ने दीप प्रज्वलन कर किया। यात्रा संयोजक विपिन तिवारी ने बाल अधिकारों और यात्रा के उद्देश्यों पर जानकारी देते हुए बताया राज्य सरकार की ओर से बाल अधिकारिता विभाग यूनिसेफ और पीसीसी आरसीएस संयुक्त तत्वाधान में 7 जिलों में चलाई जा रही यात्रा का तीसरा चरण में बाल श्रम, बाल हिंसा, बाल विवाह और बाल तस्करी जैसे मुद्दों पर आमजन को जागरूक किया गया है। इस अवसर पर प्राचार्य सोहन लाल बैरवा बालिका विद्यालय की प्राचार्य शीला मीना, ओबीसी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मुरारीलाल जांगिड़ अजय कुमार सहित कईगणमान्य उपस्थित थे।

इन्हें मिला पुरस्कार..
काजल सैन, महक बानो, खुशी, दिया मीना, सपना गुजर, मीनाक्षी मीना, दीक्षा परासर, गर्वित शर्मा, शिवानी मीना, अंगूरी मीना, अंजना शर्मा, तमन्ना, सानिय, सुप्रीया मीणा, पिन्टू सैनी, पुष्पेन्द्र सैनी, करिश्मा, मुस्कान, सपना मीना, निषा मीणा, सुनीता कसाना, कृष्णा मीना, अंगूरी मीना, शीतल बैरवा, रवीना मीणा, मौसम बैरवा काजल बैरवा, तमन्ना शर्मा, सपना मीना, दीपिका अग्रवाल, रीतिका शर्मा, रजनी बैरवा, कोमल बैरवा, निरमा सैनी, दीक्षा परासर, भारती बैरवा को पुरस्कृत किया गया।

Don`t copy text!