Invalid slider ID or alias.

चित्तोड़गढ़-आगामी त्यौहारों के मद्देनजर सावा में सीएलजी एवं शांति समिति के सदस्यों की बैठक आयोजित हुई।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। आगामी त्यौहारों के मद्देनजर थानाधिकारी शंभूपुरा द्वारा पुलिस चौकी सावा में सीएलजी एवं शांति समिति सदस्यों की मीटिंग का आयोजन किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि आगामी महत्वपूर्ण त्योहारों मोहर्रम, रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी एवं गणेश चतुर्थी आदि के मद्देनजर शंभूपुरा थानाधिकारी नेतराम द्वारा पुलिस चौकी सावा में थाना क्षेत्र के सीएलजी सदस्यों, शांति समिति सदस्यों, पुलिस मित्र एवं सभी समुदाय के प्रबुद्ध नागरिकों की मीटिंग का आयोजन किया गया।
मीटिंग में कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में आवश्यक चर्चा की गई तथा सभी त्यौहार भाईचारे एवं सद्भावना पूर्वक मनाया जाने पर जोर दिया गया। कोई भी धार्मिक प्रोग्राम जुलूस आदि में डीजे का प्रयोग किसी भी सूरत में नहीं किए जाने हेतु पाबंद किया गया। प्रत्येक आयोजन में आयोजन कर्ता द्वारा अपने वालंटियर नियुक्त करने हेतू भी निर्देशित किया गया। जुलूस, ताजिए आदि निर्धारित मार्ग द्वारा ही निकाले जाने हेतु पाबंद किया गया।
मीटिंग में क्षेत्र के गिरदावर, पटवारी, सरपंच, बिजली विभाग के कर्मचारी/अधिकारी आदि उपस्थित रहे। उक्त मीटिंग में गांव के मुख्य मार्गों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने हेतु पूर्व सरपंच हाजी उस्मान सानी ने 11 कैमरे लगाने तथा वर्तमान सरपंच कन्हैयालाल ने 20 सीसीटीवी कैमरा लगाने की घोषणा की।

Don`t copy text!