Invalid slider ID or alias.

डुंगला-चिकारड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 65 लोगो के लगी बूस्टर डोज, स्टाफ की कमी पर ग्रामीणों ने जताया रोष।

 

वीरधरा न्यूज़।डुंगला@ श्री अमन अग्रवाल।
डुंगला। राष्ट्रीय टीकाकरण मिशन के तहत आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 75 दिन तक केंद्र सरकार द्वारा बूस्टर डोज उपलब्ध करवाई गई है। इस मिशन तथा आजादी की अमृत महोत्सव के तहत डूंगला उपखंड क्षेत्र के चिकारड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार को 18 प्लस से 59 वर्ष तक के व्यक्तियों को बूस्टर डोज लगाई गई। प्रातः 9:30 बजे से सत्र प्रारंभ हुआ। सत्र के दौरान टीकाकरण गोपाल प्रजापत द्वारा किया गया। रजिस्ट्रेशन करने के लिए लैब टेक्नीशियन शंकर लखारा थे। ग्रामीणों को इस बात का मलाल रहा टीकाकरण सत्र में मात्र एक व्यक्ति द्वारा ही टीकाकरण किया गया। जबकि टीकाकरण सत्र में पूरी यूनिट काम करती है। लेकिन एक व्यक्ति के अलावा कोई भी टीका लगाने वाला नहीं था। सत्र के दौरान 65 टीके लगाए गए। इस व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों में रोष दिखा।

Don`t copy text!