Invalid slider ID or alias.

चित्तोड़गढ़-जिले में स्पीक मैके के तत्वावधान में कथक की कार्यशालाऐ प्रारम्भ हुई।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। स्पिक मैके की चित्तौड़गढ इकाई के तत्वाधान में आयोजित कार्यशाला प्रस्तुति की सोमवार से अंतर्राष्ट्रीय कलाकार नेपाल मूल की लीना मालाकार की कथक की कार्यशालाऐ प्रारंभ हुई। सोमवार को पहली प्रस्तुति राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गणेशपुरा में हुई। कार्यवाहक प्रधानाध्यापिका अचला शर्मा ने कलाकार व अतिथि का स्वागत किया। यहां उर्मिला चौधरी, प्रियंका महावर, राजेंद्र प्रसाद गालव, संदीप बडगल उपस्थित थे। दूसरी प्रस्तुति राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डगला खेड़ा में हुई। प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने कलाकार का स्वागत किया एवं कलाकार के बारे में बताया। निधि शर्मा, ललिता अजमेरा, कल्पना शर्मा, गरिमा जोशी, किरण टेलर व दुर्गा शर्मा उपस्थित थे। जे.पी. भटनागर ने बताया कि कथक कलाकार द्वारा ओमःशिव ओकांरा व सरस्वती वंदना या कुन्देदू तुषार हार धवला से कार्यक्रम की शुरूआत की। उसके बाद बच्चों को हस्तक व अन्य मुद्राओं को सिखाया। कृष्ण की बाल लीलाऑ से कहानी सुनाई। मंगलवार 19 जुलाई को 10 बजे राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुरजना में कथक की पहली प्रस्तुति होगी।
दूसरी प्रस्तुति राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आछोड़ा में 11:45 बजे होगी।

Don`t copy text!