वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री अनिल सुखवाल।
चित्तौड़गढ़।व्यवसायी नारायण सोनी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि शहर के समाजसेवी संगठन द्वारा प्रति सप्ताह शहर के सभी मंदिरों पर अलग अलग स्थानों पर श्री हनुमान चालीसा का पाठ करने का निर्णय लिया गया।
जिसमें श्री नटखट हनुमान मंदिर ब्रह्मपुरी, केशव नगर सेंती में शनिवार को क्षेत्रवासियों द्वारा हनुमान चालीसा करके बजरंग बली का स्मरण किया गया।
रविवार 17 जुलाई को रात्रि 8.15 बजे पुनः माताजी मंदिर,चमत्कारी सांवरिया जी मंदिर के पास स्तिथ है।
वहां पर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।
कार्यक्रम में भूपेंद्र आचार्य,मनोज वसिष्ठ,योगेंद्र सिंह,विजय माली,राजकुमार कुमावत,मनोज साहू, सना प्रजापत,सुरेश जोशी,दिनेश साहू, गोपाल छिपा, प्रहलाद सोमाणी, अशोक मिड्ढा, टप्पू भाई,दिनेश गोस्वामी, महेश भट्ट,अशोक गर्ग, मनीष जीनगर,नीलेश सक्सेना,योगेश पूरी गोस्वामी,राजेश राव आदि सभी कार्यकर्ताओं ने प्रति सप्ताह हनुमान चालीसा शहर के अलग अलग मंदिरों में करने के लिए सभी से अनुरोध किया।