Invalid slider ID or alias.

चित्तोड़गढ़-माहेश्वरी युवा संगठन सावा द्वारा नर्बदेश्वर महादेव वाटिका में वृक्षारोपन का आयोजन किया।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़।दक्षिणी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन के तत्वावधान में माहेश्वरी युवा संगठन सावा द्वारा नर्बदेश्वर महादेव वाटिका महेश भवन के सामने सावा मे वृक्षारोपन का आयोजन किया गया।
संगठन द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी व्रक्षारोपण का आयोजन किया गया। इस बार 101 पोधे लगा कर पर्यावरण बचाने के प्रति संदेश प्रेषित किया।
कार्यक्रम में युवा संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सी पी नमधरानी, पूर्व यूआईटी अध्यक्ष सुरेश चंद्र झवर, दक्षिणी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन के प्रदेशध्यक्ष प्रदीप लढ़ा, पूर्व जिलाध्य्क्ष युवा संगठन शेलेंद्र झँवर, माहेश्वरी युवा संगठन चित्तौरगढ़ के शिल्पकार एवं कोषाध्यक्ष महेश ज्ञान केंद्र अर्जुन मुंदरा, युवा संगठन के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप काबरा, युवा संगठन के महामंत्री पवन काबरा, माहेश्वरी मृदुल सेवा समिति के ज़िलाध्यक्ष प्रवीण लढ़ा, माहेश्वरी समाज शंभूपुरा अध्य्क्ष कैलाश भराडिया, पूर्व अध्यक्ष सूर्य प्रकाश शारदा, सत्यनारायण कल, रामेश्वर लाल गदिया, प्रह्लाद डाड, अंकित ग़ट्टानी, नितेश लढ़ा, विनोद न्याती, वैभव चंडक सभी अतिथियों ने मंच की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अतिथियों ने समाज को नई ऊँचाइयों पर ले जाने के लिए समाज जन को एक जुट रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
सावा माहेश्वरी समाज के सभी वरिष्ठ व गणमान्य समाजजन, मातृशक्ति, युवा साथी, बच्चों ने बाहर से पधारे हुए अतिथियों का उपरणा ओढ़ाकर स्वागत किया। अतिथियों ने भी सावा समाज को इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए धन्यवाद दिया। सभी समाजजनो द्वारा अमरनाथ में बादल फटने के दोरान आपात काल स्तिथि में फ़ँसे हुए भक्तों को बिना जान की परवाह किए बस्सी के युवा संगठन के विशाल सोनी भक्तो की मदद की ओर उन्हें बचाने का हर सम्भव प्रयास किया उनका स्वागत व धन्यवाद किया।
मंच संचालन दिनेश काबरा ने व आभार सावा समाज के अध्यक्ष रामेश्वर लाल आगाल ओर अनिल आगाल ने किया।

Don`t copy text!