Invalid slider ID or alias.

भीलवाड़ा-श्री राष्ट्रीय रणधवल राजपूत संगठन द्वारा समाज जागृति व समाज उत्थान सभा समारोह हुआ आयोजित।

 

वीरधरा न्यूज़।भीलवाड़ा@ श्री पंकज आडवाणी।

भीलवाड़ा। श्री राष्ट्रीय रणधवल राजपूत संगठन भीलवाड़ा के तत्वावधान मे नगर परिषद टाऊन हॉल मे रणधवल राजपूत समाज द्वारा अपने समाज मे जागृति ओर समाज उत्थान के उद्देश्य को लेकर एक सभा समारोह का आयोजन 19 जून रविवार को नगरपरिषद टाऊन हॉलमे आयोजित हुआ, जिलाध्यक्ष बीरबल सिंह पंवार ने बताया कि, 19 जून रविवार सुबह 10:15 बजे सुखाड़िया सर्किल पर मुख्य व विशिष्ट अतिथि श्री राष्ट्रीय राजपुत करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेशाध्यक्ष योगेंद्र सिह कटार, श्री राष्ट्रीय राजपुत करणी सेना जयपुर जिलाध्यक्ष व सभांग अध्यक्ष भारती कंवर शैखावत, श्री राष्ट्रीय राजपुत करणीसेना जिलाध्यक्ष पायलेट बन्ना, भैरु सिह नान्दसा, राष्ट्रीय रणधवल राजपूत संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवेद्र सिह नागोला, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष आकाश सिह राठौड, वीररस कवि ब्रजराज सिह आदि का रणधवल राजपूत संगठन भीलवाड़ा की ओर से सुखाडिया सर्किल पर अतिथियों की अगुवानी करते फुल मालाओ के साथ भव्य स्वागत किया, उसके बाद मय पुलिस जाब्ते के साथ विभिन्न विभन्न मार्गो से होते हुए नगर परिषद सभागार में रैली पहुंची, जहाँ सभी अतिथियों का नगाडे शहनाई की सुमधुर धुन के साथ माल्यार्पण व तिलक लगाकर स्वागत किया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा मॉ भवानी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पंडितो द्वारा विधि विधान से पुजा अर्चना कर निर्धारित कार्यक्रम की शुरुआत की कार्यक्रम को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिह जी गागोमेडी का गुजरात मे एक सभा होने के कारण कार्यक्रम मे नही पधार पाये उनकी अनुपस्थिति मे (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना) एवं विशिष्ट अतिथि योगेंद्र सिंह कटार, एडवोकेट भारती कंवर शेखावत, पायलेट बन्ना, भागवेंद्र सिंह नागोला, आकाश सिंह राठौड़, रघुवीर सिंह चूंडावत,भैरु सिह नान्दसा आदि ने रणधवल राजपूत समाज मे जागृति ओर समाज उत्थान सभा समारोह को संबोधित किया इससे पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेशाध्यक्ष श्री राजपुत करणी सेना योगेन्द्र सिह कटार का रणधवल राजपुत संगठन जिला संरक्षक लादु सिह ब्यावट व रघुवीर सिंह भाटी ने तलवार भेट कर साफा बंधन कर स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना जयपुर जिलाध्यक्ष एवं सभां अध्यक्ष एडवोकेट भारती कंवर शेखावत, श्री राष्ट्रीय राजपुत करणी सेना जिलाध्यक्ष पायलेट बन्ना, हनुमान सिह राठौड ने तलवार भेट कर दुपट्टा पहनाकर किया, विशिष्ट अतिथि भैरु सिह, नांदसा, धनराज सिह भाटी, सतीश सिह चौहान, तेजपाल सिह राठौड ने तलवार व दुपट्टा पहनाकर किया, श्री रणधवल राजपुत संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवेद्र सिह नागौला का माता रानी की तस्वीर भेट कर दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, आकाश सिह राठौड का स्वागत परमेश्वर सिह ब्यावट, नारायण सिह पडियार ने मातारानी तस्वीर भेट कर दुपट्टा पहनाकर किया। रणधवल राजपुत संगठन जिलाध्यक्ष बिरबल सिह पंवार ने बताया की राष्ट्रीय राजपुत करणी सेना राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेशाध्यक्ष योगेन्द्र कटार ने अपने सम्बोधन मे बताया की क्षत्रिय दमामी कौन हे और क्या हे वो हमारी राजपुत समाज अच्छे से जानती हे जहा -जहा भी राजपुत ठिकाने है वहा पर दमामी समाज को पुरा सम्मान मिला हे, आज भी जब भी दमामन मॉत्र रजवाड़ों मे पधारते है तो हमारी औरते उनके पैर लगती है, उनके सम्मान मे जनक आदर सत्कार किया जाता है। क्षत्रिय दमामी समाज एक स्वाभिमानी समाज हे,इनका इतिहास राजपुत समाज से जुडा है।इनका पहनावा ,रहनसहन व्यवस्था सब राजपुत परम्पराहो से है इन क्षत्रियों को रणधवल नाम से इस लिए जाना गया, की ये हमारे अपने वंशज थे उस समय सब राजपुतो को अलग कलग जिम्मेदारीया दी जाती थी उसमे सबसे दिलेर वफादार राजपुत होते थे उनको रणजीत नगाडो के साथ युद्घ मे अगुवाई करने के लिए भेजते थे, वही अश्वबल पर सवार होकर अपने राज्य ध्वज को भी सुरक्षित रखना पडता था और युद्ध मे भी सामने खडें दुश्मन को भी ललकारते हुए आगे बढना होता था, या यु कहे की रणधवल की हार ही युद्ध हारने के बराबर होता था इतनी बढी जिम्मेदारी अकेले रणधवल पर होती थी। स्वाभिमान व अपनी मातृभूमि की की रक्षा के लिए ये रणधवल राजपूत कभी पिछे नही हटे ,समय के बदलाव आते गये और धीरे – धीरे हमारी सबसे करीबी व स्वाभीमानी कौम रणधवल राजपूत समाज हमसे दुर होते गये, यही कारण रहा की हमारे राजपुत भाई थोडे पिछडे हुए रह गये, समय की माग हे की अलग- अलग समाजो मे विभाजित हुए राजपुत समाज को एक करने की इसके लिए श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना हर सम्भव प्रयास करेगी साथ ही अपने उदबोधन मे योग्सा ने ये कहा भी की जब भी रणधवल राजपुत समाज को हमारी जरुरत पडी तो हम हमेशा आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगे अंत मे टाऊन हॉल मे मौजुद सैकडो की तादाद मे उपस्थित सभी रणवीरो को एक नारा *हम सब एक है* का उदघोष कराते हुए रणधवल राजपूत संगठन भीलवाड़ा की जिलाकार्यकारणी की भुरी भुरी प्रशंसा की, इस कार्यक्रम मे रणधवल राजपुत समाज बंधु पूरे परिवार के साथ उपस्थित हुऐ, एडवोकेट भारती कंवर शेखावत ने आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए मातृशक्ति को को शिक्षा के क्षैत्र मे आगे बढने की अपिल की साथ अपने जोशीले उदबोधन से सभा को मंत्रमुंग्ध कर दिया, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष आकाश सिह राठौड ने अपने सम्बोधन मे बताया की अपने अस्तित्व को पहचानो, स्वाभिमान की इस लडाई मे करणी सेना के बैनर तले रणसेना अपने अधिकारों की रक्षा करेगी एकनाम एक पहचान को लेकर हमारा जो उद्देश्य है उनके लिए हम सब को एक होना पडेगा।सामाजिक सभा समारोह में पधारकर सभा समारोह की शोभा बढ़ाने के साथ-साथ रण सेना व श्री रणधवल राजपूत परिवार को मजबूत बनाए और अपने प्यार व आशीर्वाद के साथ समाज को एक नाम, एक पहचान दिलाने में भागीदार बनने की अपील की।कार्यक्रम का संचालन मुकेश सिंह पंवार ने किया जिलाध्यक्ष बीरबल सिह पंवार ने उपस्थित सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Don`t copy text!