Invalid slider ID or alias.

राज्यमंत्री जाड़ावत ने जिला कलेक्टर से मुलाकात कर विधानसभा क्षेत्र में कई विकास कार्यों के प्रस्ताव दिए।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़।अध्यक्ष राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण बोर्ड सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर से मुलाकात कर डीएमएफटी मद से चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में चिकित्सा, शिक्षा, पेयजल, सड़क निर्माण व अन्य सामुदायिक सेवा के प्रस्ताव दिए।
गुरुवार को डीएमएफटी गर्वनिंग काउंसिल की बैठक होनी है इस हेतु अध्यक्ष राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र की आम जनता व जनप्रतिनिधियों से मिले प्रस्तावो के अनुरूप विकास कार्य हो सके जिसके लिए कार्य स्वीकृत करने हेतु चिकित्सा, शिक्षा, पेयजल, सड़क निर्माण व अन्य सामुदायिक सेवा के प्रस्ताव दिए तथा चित्तौड़गढ़ शहरी क्षेत्र में विभिन्न वार्डो में पेयजल पाइप लाइन, जल संसाधन विभाग के अंतर्गत किसान हित में खोर एनीकट, गुनेर व बरखेड़ी बांध की नहरों व जीर्णोद्धार हेतु प्रस्ताव दिए।

Don`t copy text!