Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-प्रमुख शासन सचिव डॉ. पृथ्वीराज ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख शासन सचिव डॉ. पृथ्वीराज ने शनिवार को जिला चिकित्सालय, चित्तौड़गढ़ का किया निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सालय के विभिन्न प्रभावों को देखा और मरीजों को मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली।
जिला चिकित्सालय के औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओ.पी.डी. ब्लॉक, एक्स-रे विभाग, सी.टी. स्कैन यूनिट तथा ब्लड बैंक एवं ब्लड सेपरेशन यूनिट, लेब आदि की कार्य व्यवस्था को बारीकी से देखा तथा स्वयं का ब्लड ग्रुप टेस्ट करवाकर व्यवस्था का पूर्ण जायजा लिया। पीएमओ डॉ. दिनेश वैष्णव ने चिकित्सालय में हो रहे विभिन्न कार्य एवं आगामी प्लान से अवगत कराया।
इस दौरान उन्होंने डायलेसिस यूनिट, सर्जिकल एवं मेडिकल वार्ड तथा आई.सी.यू., शिशु रोग विभाग के एस.एन.सी.यू. इत्यादि का निरीक्षण कर फिड बैंक लिया। साथ ही राज्य सरकार द्वारा 1 अप्रैल, 2022 से लागू निःशुल्क, ओपीडी एवं आईपीडी तथा मुख्यमंत्री निःशुल्क योजना एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का लाभ सभी मरीजों को मिले इसके लिए चिकित्सकों को पूर्ण मनोयोग से कार्य करने के निर्देश दिए। पश्चात् प्रिन्सीपल मेडिकल कॅालेज के साथ नवीन मेडिकल कॉलेज का निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर रतन कुमार स्वामी, सीएमएचओ डॉ. रामकेश गुर्जर सहित अन्य मौजूद रहे।

Don`t copy text!