Invalid slider ID or alias.

भदेसर उपखण्ड अधिकारी के तानाशाही रैवये को लेकर राजस्थान सरकार के पंचायतीराज मंत्री रमेश मीणा को भ्रष्टाचार के सबन्ध में ज्ञापन दिया सौंपा।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।विधानसभा के भदेसर उपखंड क्षेत्र के ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी अंजू शर्मा व अन्य लोगो के खिलाफ ज्ञापन दिया और कहा कि उपखंड अधिकारी ने प्रशासन गाँवो के संग अभियान में हुई मनमर्जी व हठधर्मिता दिखाते हुए जमीन आवंटन में अनियमितता व भ्रष्टाचार किया।ग्रामीणों के साथ ज्ञापन देते हुए राजस्थान समाज कल्याणविभाग के जिला स्तरीय सतर्कता समिति सदस्य महावीर सिंह डैलवास ने बताया है कि
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि भाजपा विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या एवं भदेसर पंचायत समिति की प्रधान सुशीला कवर जो कि आवंटन कमेटी के सदस्य भी है इन्होंने मिली भगत करके अनुसूचित जाति जनजाति के कब्जेसुदा भूखंड जिनकी पेनाल्टी जमा करवाने के लिए तैयार थे लेकिन उक्त भूमि को अन्य भाजपा समर्थक प्रभावशाली लोगो के नाम आवंटन कर दी।
ग्रामीणों ने ज्ञापन देते हुए पंचायत राज मंत्री रमेश मीणा को बताया कि इस संबंध में पूर्व में चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर साहब की ज्ञापन देकर अवगत करवा दिया था लेकिन आज तक प्रभावी कार्यवाही नही हुई है। इस मामले में उपखण्ड अधिकारी अंजु शर्मा व अन्य संलिप्त कर्मचारी रिकॉर्ड में हेराफेरी करने में लगे हुए है इसलिए आप द्वारा रिकार्ड तलब करवाकर उच्चस्तरीय कमेटी से जाँच करवाकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही कर पीड़ित अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों को न्याय दिलाया जाए।
ज्ञापन देने वालों में महावीर सिंह डैलवास, कालू लाल जाट भदेसर, उपसरपंच जसुलाल कंजर, ईकाई अध्यक्ष शम्भू सिंह, रामसिंह,शिशु पाल, रविशंकर सालवी, राजीवगांधी बिग्रेड के लक्ष्मण सिंह, करण सिंह, भान सिंह, भँवर सिंह सहित कही कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Don`t copy text!