Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-खाटू नगरी में निकली विशाल शोभायात्रा, कल सजेगा श्याम दरबार, भजनों से बाबा को रिझाएंगे।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। श्याम नगरी शंभूपुरा में विशाल शोभायात्रा के साथ ही तीन दिवसीय महाकुंभ का आगाज हुआ, शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में श्याम भक्त शामिल हुए।
श्री श्याम रंगीला बजरंग मित्र मंडल के अध्यक्ष गोपाल नामदेव ने जानकारी देते हुए बताया कि श्याम बगीची से बाबा श्याम सज धज कर नगर भ्रमण को निकले जिसमें डीजे की धुन पर नाचते गाते हजारों की संख्या में महिला पुरुष व युवा श्याम भक्त शामिल हुए, इस विशाल शोभायात्रा का जगह जगह विभिन्न सामाजिक राजनीतिक संगठनों एवं समाजसेवीयों द्वारा पुष्प वर्षा एवं अन्य से भव्य स्वागत किया गया। शोभा यात्रा श्याम बगीची से शुरू होकर मुख्य सावा चोराया होते हुए विभिन्न मार्गों से होकर पुनः श्याम बगीची पहुंची जहां पर बाबा की महाआरती की गई, तत्पश्चात श्याम प्रसादी का आयोजन हुआ जिसमें स्थानीय सहित आसपास के गांवो के श्याम भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
सम्पूर्ण शोभायात्रा के दौरान शंभूपुरा थाना पुलिस का जब्ता तैनात रहा।

कल सजेगा श्याम दरबार, भजनों से बाबा को रिझाएंगे

कल बुधवार को शाम 8:30 बजे से भव्य भजन संध्या होगी एवं भव्य श्याम दरबार सजेगा जिसमें प्रसिद्ध गायिका जयपुर से उमा लहरी, कोटा से दीक्षा राठौर एवं रामगंज मंडी से कुशाल सिंह राठौड़ मीठे मीठे भजनों से बाबा को रिझाएंगे।
साथ ही दिल्ली के मास्टर छेदीलाल एंड पार्टी द्वारा झांकियों का प्रदर्शन होगा जो विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी।
सम्पूर्ण आयोजन श्री श्याम रंगीला बजरंग मित्र मंडल एवं समस्त नगरवासी शंभूपुरा द्वारा किया जा रहा है।
इस दौरान मंडल के हेमंत कोठारी, मनोहरलाल जैन, विजय शर्मा, राजकुमार जैन, प्रकाश चन्द्र जैन, गोपाल विश्वकर्मा, राधेश्याम सुथार, गोपाल खण्डेलवाल, कैलाश बुलिया, ओम प्रकाश खण्डेलवाल, गंगाराम शास्त्री, विनोद कुमार शर्मा सहित मंडल के पदाधिकारी व्यवस्था में रहे।

Don`t copy text!