Invalid slider ID or alias.

अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा ने जिला परिषद् सभागार में ली बैठक।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क
चित्तौड़गढ़। अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक जिला परिषद् सभागार में लेकर समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने कर्तव्यों का पालन करें। अनुसूचित जाति के व्यक्तियों के साथ प्रताड़ना के मामलों में त्वरित कार्रवाई कर राहत पहुंचाएं एवं अपने विभागों की योजनाओं से पात्र लोगों को लाभान्वित करें।
अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा ने ‘‘ऑपरेशन समानता’’ संबंधी प्रगति रिपोर्ट एवं नवाचारों पर चर्चा की। इसके बाद अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार अधिनियम 1989 (संशोधित 2015 व 2018) के तहत अनुसूचित जाति के व्यक्तियों द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे व उनमें की गई कार्यवाही की रिपोर्ट की समीक्षा की। अनुसूचित जाति की खातेदार की भूमि पर नॉन अनुसूचित जाति के व्यक्तियों द्वारा किए गए कब्जे व राजस्थान काश्तकारी अधिनियम की धारा 183 बीसी में दर्ज मामले की समीक्षा कर निर्देशित किया।
इसके अलावा अनुसूचित जाति के व्यक्तियों/संस्थाओं को आवंटित जमीन की मौके पर रिकॉर्ड की स्थिति की समीक्षा तथा आवंटन हेतु शेष भूमि की स्थिति की रिपोर्ट सरकारी सेवाओं में अनुसूचित जाति का आरक्षण एवं पदोन्नति तथा बैंकलॉग की रिपोर्ट देखी। अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष बैरवा ने अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को लाभान्वित किए जाने वाली योजनाओं, समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं, अनुसूचित जाति उपयोजना में आवंटित बजट, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की संबंधित योजनाओं, बैंकिंग क्षेत्र, उद्योग विभाग, कृषि एवं पशुपालन विभाग, विद्युत विभाग, शिक्षा विभाग, रसद विभाग, नगरीय विकास विभाग, श्रम विभाग आदि विभागों की योजनाओं की समीक्षा कर निर्देशित किया।

Don`t copy text!