वीरधरा न्यूज़।मकराना@ श्री मोहम्मद शहजाद।
मकराना। शहर के सदर बाजार में स्थित एक दुकानदार द्वारा 60 वर्ष पूर्व से चली आ रही दुकान लौटाकर मिसाल कायम की है। आज के इस दौर में जहां किराएदार सालों से एक ही दुकान या मकान पर मालिकाना हक जताते है और इसी के मद्देनजर सैकड़ो मुकदमे भी न्यायलयों में विचाराधीन रहते है। इसी तरह मकराना निवासी हीरालाल ने उदाहरण पेश करते हुए सालों पुरानी अपनी किराए की दुकान लौटकर दुसरो को नसीहत दी है। आपको बता दें कि सदर बाजार में नानूराम पुत्र भोमाराम चौधरी ने अंजुमन संस्था की दुकान सदर बाजार में 60 वर्ष पूर्व अंजुमन के पूर्व सदर गुलाम फरीद उर्फ फरीद बाबूजी से किराए पर ली थी। जिसे नानूराम जी के पुत्र हीरालाल चौधरी ने बकाया 2 माह का किराया, बिजली का बिल जमा कराकर अन्य दस्तावेज समाज के जिम्मेदार हाजी सजाउद्दीन उर्फ लाडू जी गैसावत, मुख्तयार अहमद गौड़ के हाथों द्वारा अंजुमन के सेकेट्री हारून रशीद चौधरी को सौपी। इस दौरान समाजसेवी सजाउद्दीन गैसावत उर्फ लाडुजी ने हीरालाल चौधरी का मुंह मीठा कराकर आभार जताया।