Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-दांडी यात्रा समापन दिवस कलेक्ट्रेट दांडी स्मारक पर आयोजित हुआ कार्यक्रम।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। कला, साहित्य,संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग एवं शांति एवं अहिंसा निदेशालय के संयुक्त तत्वाधान में आजादी के 75वीं वर्षगांठ के संदर्भ में आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी के तहत बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट स्थित दांडी स्मारक पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं उनके अनियायियों की प्रतिमाओं को माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि करके दांडी समापन दिवस मनाया गया।
आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संयोजक दिलीप नेभनानी ने की, विशिष्ट अतिथि उपखंड अधिकारी श्यामसुंदर विश्नोई, सह संयोजक पीयूष त्रिवेदी, जिला प्रवक्ता एवं ब्लॉक संयोजक डॉ. गोपाल सालवी रहे। इस अवसर मुख्य अतिथि जाड़ावत ने कहा कि 12 मार्च 1930 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के द्वारा नमक कानून तोड़ने के लिए दांडी यात्रा प्रारंभ की गई थी जो विदेशी शासन के खिलाफ एक सामुदायिक यात्रा थी जिसने विदेशी शासन की जड़ों को हिला दिया था।
दांडी यात्रा ने देश में राजनीतिक चेतना को जागृत किया और बापू के इस अहिंसात्मक आंदोलन ने तत्कालीन समय में देश को एक नई दिशा दी थी। यह यात्रा 6 अप्रैल 1930 को 24 दिन चलने के बाद समाप्त हुई इसी कारण 6 अप्रैल को समापन दिवस के रूप में मनाया जाता है। अध्यक्षता करते हुए दिलीप नेभनानी ने बताया कि राजस्थान सरकार के द्वारा शांति अहिंसा प्रकोष्ठ की स्थापना की गई है। जिसके तहत पूरे प्रदेश में गांधी विचारधारा का प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा विभाग की सीबीईओ जयारानी राठौड़ शिक्षा विभाग के कार्यक्रम प्रभारी ओम प्रकाश पालीवाल, स्काउट एंड गाइड के सीईओ श्री चंद शंकर श्रीवास्तव, ब्लॉक सह संयोजक कमलेश पोरवाल, सीबीईओ जयारानी राठौड़, शिक्षा विभाग के कार्यक्रम प्रभारी ओम प्रकाश पालीवाल, चंदन सिंह कोठारी पूर्व जिला परिषद सदस्य आदि उपस्थित रहे। जिला प्रवक्ता डॉ गोपाल सालवी ने बताया कि आगामी 14 अप्रैल को भारत रत्न भीमराव अंबेडकर की जयंती पर भी कार्यक्रम आयोजित होगा।

Don`t copy text!