Invalid slider ID or alias.

जाशमा-संविदा कम्प्यूटर ऑपरेटरों ने खण्ड मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी को अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा।

वीरधरा न्यूज़।जाशमा@ श्री अशोक शर्मा।
जाशमा।मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा एवं जांच योजना के अंतर्गत सभी चिकित्सालयों में कार्यकर्ता कम्यूटर ऑपरेटरों ने प्रदेश स्तरीय प्रदेश कम्यूटर ऑपरेटर महासंघ (एकीकृत), राजस्थान के बैनर तले समस्त ऑनलाइन और ऑफ़लाइन कार्यो का बहिष्कार करने को लेकर ज्ञापन सौपा। इसके चलते भूपालसागर ब्लॉक के सभी चिकित्सालयों में मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा एवं जांच योजना में कार्यरत संविदा कम्प्यूटर ऑपरेटरों ने खण्ड मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी को अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत के नाम ज्ञापन सौपा । ज्ञापन में सभी संविदा कम्यूटर ऑपरेटरों ने मांग की की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अति प्रिय योजना मुख्यमंत्री निशुल्क दवा एवं जांच योजना के अंतर्गत हम राजस्थान में प्रत्येक राजकीय चिकित्सा संस्थान पर मशीन विद मैन (कंप्यूटर ऑपरेटर) पद पर विगत 10 वर्षों से कार्यरत हैं क्योंकि हमारा  मूल कार्य प्रतिदिन आने वाले मरीजों की पर्चियों का ई औषधि ऑनलाइन सॉफ्टवेयर पर इंद्राज करना है । पूर्व में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने पीसीटीएस सॉफ्टवेयर को लांच किया था, तब केवल आजमाइश बतौर हम मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के अंतर्गत लगे मशीन विद मैन (कंप्यूटर ऑपरेटर) से यह कार्य करवाया था । लेकिन पीसीटीएस सॉफ्टवेयर की सफलता के बाद नए नए सॉफ्टवेयर बनते गए जिसके बाद सभी कार्य हम पर डाल दिए और धीरे-धीरे विभाग ने मूल कार्य को छुड़वा कर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत आने वाले सॉफ्टवेयरो पर कार्य प्राथमिकता से प्राथमिकता से करवाया जा रहा है जिसके कारण हमारा मूल कार्य बाधित हो रहा है और योजना की प्रगति रिपोर्ट में बाधा आ रही है । आज के बजट सत्र के बाद यह निश्चित हो गया है कि हम मुख्यमंत्री निशुल्क दवा एवं जांच योजना के अंतर्गत लगे मशीन विद मैन (कंप्यूटर ऑपरेटर) के 10 वर्ष के कार्य प्रगति से कोई फर्क नहीं पड़ता,  हम वह कर्मचारी हैं जिसको मात्र ₹8500 का मासिक वेतन मिलता है । यह तो यह वह कर्मचारी है जिसके साथ हमेशा भेदभाव होता है, चाहे वह कोरोना काल में मिलने वाली प्रोत्साहन राशि को लेकर हो, चाहे वह प्रति वर्ष बधने वाली 10 से 15% वेतन वृद्धि को लेकर हो रहा संगठन दिनांक 3 मार्च 2022 से मूल योजना के अलावा सभी कार्यों एवं 3 मार्च 2022 से सभी कार्य का बहिष्कार करता है । ज्ञापन देने के दौरान नीरज विजयवर्गीय, अब्दुल रफीक, पुष्कर वैष्णव, पूजा विजयवर्गीय अरुण कुमार जाटव, शुभम चौधरी सहित कई संविदा कम्प्यूटर ऑपरेटर मौजूद रहे।

Don`t copy text!