Invalid slider ID or alias.

भीलवाड़ा-छात्रसंघ अध्यक्ष भाटी की ससम्मान रिहाई की मांग को लेकर भीलवाडा में भी शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन।

वीरधरा न्यूज़।भीलवाड़ा@ श्री पंकज आडवाणी।

भीलवाड़ा। जेएनवीयू छात्रसंघ अध्यक्ष एवं युवा नेता रविन्द्र सिंह भाटी सहित अन्य के ऊपर जेएनवीयू प्रशासन जोधपुर द्वारा की गई दमनात्मक कार्यवाही के खिलाफ व उनकी जल्द से जल्द ससम्मान रिहाई की मांग को लेकर जोधपुर सहित पूरे प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है, इसी के तहत श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह कटार के नेतृत्व में बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट के बाहर नारेबाजी करते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के शहर अध्यक्ष नरसा सुपारिया ने बताया कि लोकप्रिय युवा नेता व छात्रसंघ अध्यक्ष रविन्द्र सिंह भाटी सहित सभी को ससम्मान रिहा किया जाए अन्यथा मजबरून युवा एवं छात्रशक्ति को आंदोलनात्मक कदम उठाना पडेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी। वहीं माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय के छात्र सेवक अजय खोईवाल ने बताया कि, ज्ञापन द्वारा मांग की गई कि राज्य में शैक्षणिक माहौल वापिस बनवाने, सरकारी भर्तियां समयबद्ध तरीके से करवाने, नकल गिरोह पर रोक लगाने एवँ राजस्थान के समस्त विश्वविद्यालयों एवँ कॉलेजों में छात्र हितों के लिए प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर आज तक जितने भी मुकदमे दर्ज किए गए है, सभी मुक़दमें वापस लिए जाए। अपने हितों के लिए लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन करना हर भारतीय का संवैधानिक अधिकार
है।
इस दौरान बबलू ठुमिया, बिछु सिंह समोडी, पायलट बन्ना, बंटू बन्ना, लोकेंद्र हालोली, छोटू सिंह, लोकेंद्र सिंह भाटी, विजेंद्र सिंह, विजेश खटीक, पंकज आडवाणी, राजू धोबी, आशुतोष तंबोली आदि कई युवा मौजूद थे।

Don`t copy text!