Invalid slider ID or alias.

कपासन-पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक आयोजित विकास की बनी योजनाएं।

वीरधरा न्यूज।कपासन @श्री रोशन लाल रैगर।


कपासन। पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक विधायक अर्जून लाल जीनगर के मुख्य आतिथ्य में एवम् प्रधान मान भैरू लाल चौधरी की अध्यक्षता में महाराणा प्रताप सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में मुख्य रूप से मनरेगा की वार्षिक योजना, बजट सत्र 2022/23 की कार्य योजना, विद्युत, पेयजल, सड़क, चिकित्सा व अन्य बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। सर्वप्रथम गत बैठक कार्यवाही विवरण पढ़कर सुनाया गया। बैठक में पंचायत एवम् ग्राम पंचायत की मनरेगा वार्षिक योजना की चर्चा के बाद अनुमोदन किया गया। पूर्व वर्ष की बचत एवम् आय योजना को शामिल करते हुए आगामी वर्ष हेतु बचत का प्रावधान रखते हुए प्रस्तावित विवरण पढ़कर सुनाया गया। बैठक में निजी आय एवम् अन्य योजनाओं का बजठ में 11करोड़ 55लाख की कुल आय पर 11करोड़ 45लाख की व्यय का प्रावधान रखते हुए 10लाख 75हजार की बचत का प्रावधान रखा गया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत की बजट का अनुमोदन किया गया। प्रधान चौधरी ने आश्वस्त किया कि विकास के कार्यों में किसी प्रकार की राजनीति नही की जायेगी। बैठक में सहायक अभियंता की अनुपस्थिति को विधायक एवम् प्रधान ने गंभीरता से लिया गया । पंचायत समिति सदस्य दिनेश पाराशर ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा जारी पट्टे शत प्रतिशत लाभार्थियों तक नहि पहुंचे। पंचायत समिति सदस्य मुकेश बैरवा ने सुरपुर सड़क के शीघ्र डामरीकरण की मांग की।
बैठक में पानी, बिजली, रशद, पशु, टीकाकरण, तालाब से निकलने वाली नहरों की सफाई आदि अन्य बिंदुओं पर चर्चा की।
इस अवसर पर उप प्रधान हर्ष वर्धन सिंह, पंचायत समिति सदस्य पारस गाडरी, रतनी जाट, गिरधारी भील, सरपंच रामेश्वर लाल जाट, रतन नाथ योगी, नारायणी जाट, राजेंद्र गोठवाल, भैरू लाल भील, सी बी ई ओ कृष्णा चाष्टा, ए सी बी ओ राम सिंह, तहसीलदार इशाख मोहम्मद, सहायक कृषि अधिकारी जशवंत जाटोलिया, शिवांगी जोशी, कनिष्ठ अभियंता मुरली धर रैगर सहित कई कार्मिक एवम् जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Don`t copy text!