Invalid slider ID or alias.

चित्तोड़गढ़-भाग्यशाली हूँ जो यहाँ सेवाएं देने का अवसर मिला है– जिला कलक्टर पोसवाल।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट चित्तौड़गढ़ के पद पर बुधवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अरविन्द कुमार पोसवाल ने पदभार ग्रहण कर लिया। इस अवसर पर जिला प्रशासन के कई अधिकारियों ने उनका बूके भेंट कर स्वागत एवं अभिनन्दन किया। जिला कलक्टर पोसवाल ने अधिकारियों के साथ चर्चा कर जिले की सामाजिक, आर्थिक, भौगोलिक, सांस्कृतिक, पर्यटन आदि सम्बन्धी जानकारी ली। सीएमएचओ से कोरोना की वर्तमान स्थिति पर जानकारी प्राप्त की। इस दौरान एडीएम प्रथम रतन कुमार स्वामी, एडीएम द्वितीत ज्ञानमल खटीक, युआईटी सचिव सी डी चारण, एसडीएम श्यामसुन्दर विश्नोई, जिला रसद अधिकारी विनय कुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। जिला कलक्टर पोसवाल ने पदभार ग्रहण करने के पश्चात श्री सांवलियाजी मंदिर पहुँच कर आशीर्वाद भी लिया।

भाग्यशाली हूँ जो यहाँ सेवाएं देने का अवसर मिला है – जिला कलक्टर पोसवाल

मीडिया से मुखातिब होते हुए जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने कहा कि वे चित्तौड़गढ़ की भूमि पर सेवाएं देने का अवसर पाकर भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन करते हुए जिले के अव्वल रखन उनका लक्ष्य होगा। इसके साथ ही कोरोना को लेकर ऑक्सीजन, आईसीयू, बेड, दवाइयां आदि की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करते हुए आमजन को कोई परेशानी नहीं आए इस हेतु वे निरंतर प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने कहा कि वे राज्य सरकार की जनकल्याणकारी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का प्रभावी तौर पर क्रियान्वन सुनिश्चित करेंगे, जिससे कि हर परिवार को पांच लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा मिल सके।

Don`t copy text!