Invalid slider ID or alias.

भीलवाड़ा/बनेड़ा-सड़क पर वाहन दुर्घटना में घायल हुई गायों का इलाज कर 100 को किया स्वस्थ व कुछ इलाजरत।

 

वीरधरा।बनेड़ा@ श्री दिनेश कुमार सुवालका भटेड़ा।
भीलवाड़ा/बनेड़ा। तहसील क्षेत्र में गुजर रहे राज्य राजमार्ग 12 जयपुर कांकरोली पर स्थित सरदार नगर में पिछले कुछ महीनों में युवाओं ने सड़क पर वाहनों की टक्कर से घायल गायों के इलाज के लिए निश्चय किया। और युवाओं ने आपस में सहयोग राशि एकत्र कर अपने निजी बाड़े में ही गौशाला बना दी। जहां सड़क पर अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल गायों का इलाज कर उनकी सेवा कर रहे हैं। सड़क मार्ग पर घायल गाय की सूचना मिलते ही गौ भक्त बालकृष्णन महाराज रामपाल कुमावत मोनू कुमावत दुर्गेश बेरवा केलाश जाट जॉनी जाट राम नारायण कुमावत सुनील कुमावत नरेश बेरवा राजू कुमावत अमित तेली सांवर कुमावत आदि द्वारा अपनी निजी गाड़ी से गाय को निजी बाड़े में बनाई गई गौशाला लाकर उनका इलाज करते हैं। युवाओं ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 3 महीनों से गायों का इलाज चल रहा है। इस दौरान 100 से अधिक गायों का इलाज कर स्वस्थ कर दी गई है। तथा अज्ञात वाहनों की टक्कर में गंभीर चोटिल हुई 20-25 गायों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वर्तमान में 20 से 30 गायों की संख्या में इलाज चल रहा है जिसमें वृद्ध बीमार कमजोर तथा गायों के छोटे बच्चे भी शामिल है। युवाओं की भक्ति को देखकर गांव व क्षेत्र के लोग उनकी काफी प्रशंसा भी कर रहे हैं।

Don`t copy text!