Invalid slider ID or alias.

मेड़ता रोड में लुप्त होती धरोहर, लुप्त हुआ शहीद स्मारक।

 

वीरधरा न्यूज़।मेड़ता रोड़@ श्री एजाज़ अहमद उस्मानी।

नागौर।जिले के मेड़ता रोड ग्राम पंचायत में बनाया गया शहीद स्मारक आज लुप्त होता नजर आ रहा है जिसका युवाओं को भी अब तक मालूम नहीं है कि मेड़ता रोड में शहीद स्मारक कहां है। कारण है छोटे-मोटे व्यापारियों द्वारा शहीद स्मारक को थड़ियां लगाकर चारों तरफ से छुपा देना वही शहीद स्मारक के आसपास कचरा डालकर पूरी तरह से गंदगी फैलाना। जहां देशभर में शहीदों के मान और सम्मान के लिए उनकी याद में शहीद स्मारक बना कर उनको श्रद्धांजलि देने के लिए शहीद स्मारक बनाए जाते हैं वही मेड़ता रोड में उसी शहीद स्मारक को चारों तरफ से ढाबों और थड़ियों द्वारा पाट देना और उसके आसपास गंदगी का अंबार लगा देना निंदनीय है लेकिन यहां की ग्राम पंचायत व स्थानीय प्रशासन को इन बातों से कोई सरोकार नहीं है। यह शहीद स्मारक शहर के हृदय स्थली बस स्टैंड के निकट मेला मैदान में है जो कि अब पूरी तरह से लुप्त हो चुका है जिसकी खबर आज के युवाओं को भी नहीं है कि आखिर मेड़ता रोड में शहीद स्मारक कहां पर है। जबकि मजे की बात यह है कि इसके नजदीक में ही स्थानीय ग्राम पंचायत , जलदाय विभाग का ऑफिस व पुलिस थाना भी मौजूद है लेकिन स्थानीय प्रशासन की नजरों के सामने हमेशा एक पहचान रखने वाली धरोहर को लुप्त कर दिया जाता है लेकिन स्थानीय प्रशासन कुछ नहीं कर पाता ऐसे में आम जनता के हितों की परवाह कौन कर सकता है। हमारे संवाददाता ने जब शहीद स्मारक के पास जाकर युवाओं से शहीद स्मारक के मामले में जानना चाहा की मेड़ता रोड में शहीद स्मारक कहां पर है तो सभी युवाओं ने मना कर दिया और कहा कि मेड़ता रोड में शहीद स्मारक नहीं है। युवाओं ने बताया कि ना तो आज तक हम लोगों को किसी ने बताया और ना ही हमने देखा आज पहली बार मौका मिला है कि मीडिया के जरिए युवाओं को मेड़ता रोड में शहीद स्मारक देखने का मौका मिला। अगर इसी प्रकार से कस्बे की धरोहरें छुपा दी जाएगी तो फिर कस्बों की पहचान कैसे बनेगी। जब हमारे संवाददाता ने मेड़ता रोड सरपंच प्रतिनिधि से इस मामले को लेकर बात की तो उन्होंने बताया कि शहीद स्मारक तो है लेकिन स्थानीय व्यापारियों द्वारा ढाबे लगाने के कारण वह पीछे की साइड पर चला गया है जिसके कारण वह किसी को नजर नहीं आता है जब उससे पूरी जानकारी चाही गई तो उन्होंने कहा कि यह है पार्श्वनाथ जैन मंदिर की भूमि पर है तथा स्थानीय ढाबा वाले व मंदिर की संस्था में आपसी कोई भेद भाव चल रहा है। इस मामले को लेकर जब मंदिर के संस्थापकों से बात की गई तो उन्होंने पूरी जानकारी देने में असमर्थता जताई। खैर इनका आपसी मामला कुछ भी हो लेकिन फिलहाल मेड़ता रोड की धरोहर शहीद स्मारक लुप्त होती जा रही है।

Don`t copy text!