Invalid slider ID or alias.

मेड़ता रोड़-15 से 18 वर्ष के बच्चो को कोविड वैक्सीन लगाने की हुई शुरुआत, वैक्सीन लगवाने के लिए उमड़ी छात्रों की भीड़।

वीरधरा न्यूज़।मेड़ता रोड@ श्री एजाज़ अहमद उस्मानी।

मेड़ता रोड। 15 से 17 वर्ष के आयु वाले बच्चों के वैक्सीन लगाने की शुरुआतआज से कर दी गई है। नागौर जिले में इसका शुभारंभ तीन जनवरी से शुरू हो गया है। इस दौरान मेड़ता रोड कस्बे के पीएचसी में 15 वर्ष से 17 वर्ष की आयु वाले छात्र-छात्राओं की भीड़ देखने को मिली। मेड़ता रोड पीएससी के प्रभारी रामप्रकाश गाल्वा ने जानकारी देते हुए बताया कि मेड़ता रोड पीएससी में 400 वैक्सिन का टारगेट है जिसकी सूचना विभाग ने मीडिया व सोशल मीडिया के द्वारा आमजन तक पहुंचा दी गई थी जिसको देखते हुए सभी 15 से 17 वर्ष के आयु वाले सूचना मिलते ही चिकित्सालय में वैक्सीन लगवाने पहुंच गए। उन्होंने कहा कि शहर में वैक्सीन लगवाले को लेकर लोगों में काफी रुझान है तथा लोग हर संभव कोविड-19 जैसी महामारी से बचने का उपाय कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे सरकार की ओर से गाइडलाइन बताई जाएगी वैसे वैसे हम लोगों को जागृत करेंगे तथा कोविड-19 जैसी महामारी से बचने के उपाय भी बताएंगे। गाल्वा ने कहां की अगर मेड़ता रोड कस्बे जैसी जागृति पूरे भारत में लागू हो जाए तो कोविड-19 जैसी महामारी बहुत जल्द देश से भागती नजर आएगी। डॉ रामप्रकाश गाल्वा ने बताया कि मेड़ता रोड में दिया गया 400 वैक्सीनेशन का डोज आज पूरा किया गया है तथा आने वाले समय में देखते हैं मेड़ता रोड के लिए कितना टारगेट दिया जाता है। उन्होंने कहा कि जिस हिसाब से कस्बे की आबादी है उस हिसाब से वैक्सीन के टारगेट में और बढ़ोतरी होना आवश्यक है । वही व्यक्ति लगवाने वाले बच्चों को वैक्सीन लगाते समय डॉ राम प्रकाश गाल्वा बच्चों को मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंस की पालना करने के लिए हिदायत भी देते रहे।

Don`t copy text!