Invalid slider ID or alias.

चिकित्सा विभाग और केयर इंडिया फाउंडेशन द्वारा जिले की गांव-गांव ढाणी-ढाणी घर-घर पर जाकर किया 72000 लोगो का टीकाकरण।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। केयर इंडिया फाउंडेशन और स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में दुर्गम जगह पर घर-घर जाकर कोविड टीकाकरण किया जा रहा है। ताकि दूरदराज के क्षेत्र में रहने वाले लोगों को वैक्सीन लगाई जा सके।
केयर इंडिया के जिला संयोजक हितेश कुमावत ने बताया कि जिले के सभी चिकित्सा ब्लॉक में केयर इंडिया की टीम द्वारा 5 टीका रथ (चौपहिया वाहन)और 21 बाइक एक्सप्रेस से दुर्गम जगह पर जाकर टीकाकरण किया गया है जहां स्वास्थ्य केन्द्र नहीं है और लोग टीका लगाने के लिए आगे नहीं आते हैं। इसके लिए केयर इंडिया की टीम के प्रयासों से ऐसे सभी जगहों पर जाकर टीके लगवाकर लोगों को कोविड से सुरक्षित रखने में सफलता मिली रही है। चित्तौड़गढ़ जिले में टीम अब तक कुल 72000 लोगों का टीकाकरण करवा चुकी है।

Don`t copy text!