Invalid slider ID or alias.

मुंबई में 31 दिसंबर तक लगी धारा 144, नहीं मनेगा क्रिसमस और नए साल का जश्न।

वीरधरा न्यूज़।जयपुर@श्री अक्षय लालवानी।
मुंबई।कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का असर सबसे अधिक महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है। पूरे देश में ओमिक्रॉन के सबसे अधिक मरीज इस वक्त महाराष्ट्र में ही हैं। ऐसे में प्रशासन ने मुंबई के अंदर कुछ कड़े प्रतिबंध लगाए थे। जिन्हें सरकार ने 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया है। राज्य सरकार ने खासतौर पर क्रिसमस और नए साल के जश्न को ध्यान में रखते हुए कोविड प्रतिबंध को बढ़ाने का फैसला किया है। जानकारी के मुताबिक,मुंबई में जगह-जगहों पर धारा 144 लागू रहेगी। सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को किसी बड़े समारोह में शामिल होने या आयोजन की अनुमति नहीं होगी। मुंबई पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि किसी भी कार्यक्रम में केवल 50 फीसदी लोगों को ही शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। इसमें भी वे ही लोग शामिल हो सकेंगे। जिन्होंने वैक्सीन के दोनों डोज लगवाए हैं। आदेश में यह भी कहा गया है कि दुकान, प्रतिष्ठान, मॉल,कार्यक्रम और सभा में भी पूरी तरह वैक्सीन लगवा चुके लोग ही होने चाहिए। ऐसे स्थानों पर सभी आने वालों और ग्राहकों को कोरोना वैक्सीन भी लगाई जाएगी। मुंबई में बुधवार को कोरोना वायरस के 238 नए मामले सामने आए। महाराष्ट्र में अब तक ओमिक्रॉन वैरिएंट के 32 मामले सामने आए हैं। इससे मुंबई महानगर क्षेत्र भी शामिल है।

Don`t copy text!