Invalid slider ID or alias.

चित्तोडगढ़-राजस्थान के खिलाड़ियों ने हैपकिड़ो मार्शल आर्ट्स में 2 पदक जीते।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तोडगढ़।नेशनल मार्शल आर्ट गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा नेशनल मार्शल आर्ट्स मास्टरशिप वर्चुअल गेम्स 2021 का आयोजन 3 से 5 दिसंबर 2021 को किया गया जिसमें 4 खेलों को शामिल किया गया जिसमें हैपकिड़ो, ग्रेपलिंग, सवाते, जुजुत्सु शामिल है हैपकिड़ो फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष प्रेमजीत सेन ने बताया है कि नेशनल मार्शल आर्ट्स मास्टरशिप वर्चुअल गेम्स 2021 मै हैपकिड़ो मार्शल आर्ट्स का संचालन आरसी चेयरमैन विनोद वत्स के द्वारा किया गया गेम्स में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए कृतिका जैन ने सिल्वर मेडल जीता और मोहित वैष्णव ने ब्रॉन्ज मेडल जीता
इस कामयाबी पर हैपकिड़ो डवेलपमेंट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान ने खुशी जाहिर करी एवं पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी एवं हैपकिड़ो डवेलपमेंट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष कुलदीप अरोड़ा ने कहा कि हम खिलाड़ियों को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराएंगे जिससे हमारी प्रतिभाएं और निखर सके भाग लेने और पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी सचिव अनिता मालव ने भी पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी उपाध्यक्ष दिनेश सक्सेना ने कहा हमारे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना लोहा चैंपियनशिप के अंदर मनवाया हम आने वाले समय में और बेहतर से बेहतर परिणाम देंगे इस अवसर अध्यक्ष कुलदीप अरोड़ा,उपाध्यक्ष दिनेश सक्सेना, देवेंद्र सिंह राजपूत, खेल अधिकारी कृपा शंकर शर्मा, सचिव अनिता मालव, सह सचिव निमाई हलदर, प्रीति बोहरा,विनोद खरनीवाल एवं सभी पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करी।

Don`t copy text!