डुंगला-स्टेट कबड्डी टूर्नामेंट में चित्तौड़ की टीम में चिकारड़ा की दो बालिकाओं ने लिया भाग, बुधवार को स्टेट फाइनल खेलते हुए उप विजेता रही।
वीरधरा न्यूज़।डुंगला@श्री पवन अग्रवाल।
डुंगला। जानकारी में ओमप्रकाश खंडेलवाल द्वारा बताया गया कि चिकारड़ा की दो बालिकाओं का चित्तौड़गढ़ की टीम में चयन हुआ जिस पर चित्तौड़गढ़ की टीम स्टेट कबड्डी टूर्नामेंट खेलने पहुंची जहां सेमी फाइनल खेलते हुए मैच जीती । बुधवार को हुए सेमीफाइनल में जयपुर की टीम से 5 पॉइंट से हारते हुए उप विजेता रही। इसके लिए चिकारड़ा सहित आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि चाहे हार हुई है लेकिन स्टेट पर खेलने जाना भी अपने आप मे मायने रखता है। ग्रामीणों ने बालिकाओं का उत्साह वर्धन किया। इस मौके पर फिर से एक बार प्रयास करने की जरूरत बताई तथा साथ कोच को भी बधाई दी। टीम में चिकारड़ा की ज्योति खंडेलवाल के साथ पारस गाडरी ने पार्टिसिपेट किया था। इन बालिकाओं के माता-पिता को भी गर्व महसूस हुआ की बालिकाओ ने स्टेट पर पहुच कर गांव का नाम रोशन किया है ।