Invalid slider ID or alias.

कम कीमत में सब्जियों के पौधे कृषि विज्ञान केंद्र में उपलब्ध, अब तक तीन हजार पौधे किसानों ने लिये।

 

वीरधरा न्यूज़।मेड़ता रोड@ श्री एजाज़ अहमद उस्मानी।

मेड़ता रोड-कृषि विज्ञान केंद्र नागौर के अठियासन केंद्र पर इन दिनों सरकारी खरीद पर कम कीमत में किसानों को सब्जियों के पौधे दिए जा रहे हैं। केंद्र अध्यक्ष और वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर गोपीचंद सिंह ने बताया इस केंद्र पर वैज्ञानिक तरीके से पौध तैयार की गई है, जिसको नागौर क्षेत्र के किसान कम कीमत में खरीद सकते हैं और अब तक 3000 पौधे किसानों ने लिए हैं। इस संदर्भ में विषय विशेषज्ञ गृह विज्ञान और प्रभारी भावना शर्मा ने बताया बाजार में इन दिनों जो सब्जियां मिल रही हैं, उसमें रासायनिक दवाओं का छिड़काव ज्यादा होने की वजह से हमारे शरीर में कैंसर व अन्य बीमारियां ज्यादा फैल रही है ,इसीलिए उन्नत किस्म के पौधे इस बार इस केंद्र पर तैयार किए गए हैं और बहुत ही कम कीमत में पौधे किसानों को दिए जा रहे हैं, इन पौधों को किसान अपने खेतों में और ग्रहणीया अपनी गृह वाटिका में लगाकर शुद्ध शाकाहारी सब्जियां प्राप्त कर सकती हैं। केंद्र के कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर हरिराम चौधरी ने बताया इस पौधे में टमाटर 2 रुपैया, सहजन 15 रुपैया और बैंगन, पत्ता गोभी, फूलगोभी के पौधे एक एक रुपए में नागौर क्षेत्र का कोई भी किसान अपना आधार कार्ड लाकर यह पौधे प्राप्त कर सकता है। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग की मंशा है कि गिरते भू-जल स्तर को देखते हुए कम कीमत में किसानों को सब्जियों के पौधे उपलब्ध कराकर सब्जी व्यवसाय में आगे लाना है ताकि रोजाना की आमदनी इनको मिल सके और आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके।

Don`t copy text!