Invalid slider ID or alias.

डुंगला- क्षेत्र में हर घर दस्तक टीकाकरण अभियान के तहत गुरुवार को 18 प्लस एवं 45 प्लस के आयु वर्ग के लाभार्थियों का प्रथम एवं द्वितीय डोज कोविड टीकाकरण किया जाएगा।

वीरधारा न्यूज़।डुंगला@ श्री पवन अग्रवाल।
डूंगला। उपखंड क्षेत्र में हर घर दस्तक टीकाकरण अभियान के तहत 2 दिसम्बर 2021 गुरुवार को 18 प्लस एवं 45 प्लस के आयु वर्ग के लाभार्थियों का प्रथम एवं द्वितीय डोज कोविड टीकाकरण किया जाएगा जानकारी में खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी माधव सिंह मीणा ने बताया कि कार्यालय जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी चित्तौड़गढ़ के कार्यालय आदेश अनुसार 2 दिसम्बर गुरुवार को विशिष्ट शासन सचिव एवं मिशन निदेशक के निर्देशानुसार हर घर दस्तक टीकाकरण अभियान के तहत 18 प्लस एवं 45 प्लस के आयु वर्ग के लाभार्थियों का विवरण के अनुसार प्रथम एवं द्वितीय डोज हेतु कोवीडी टीकाकरण किया जाएगा। इन सेशन साइड के दिन ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन कल टीकाकरण किया जाएगा। जिसका समय प्रातः 9:00 से 6:00 तक रहेगा। डूंगला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत 11 स्थानों पर, चिकारड़ा पीएचसी के 8 स्थानों पर, मंगलवाड पीएससी के 6 स्थानों पर तथा संगेसरा के 5 स्थानों पर टीकाकरण किया जाएगा। कुल 30 स्थानों पर 3000 लोगों को लाभान्वित होने का मौका मिलेगा।

Don`t copy text!