Invalid slider ID or alias.

नागौर/ नावासिटी-24 नवंबर को नावा में निशुल्क विशाल मोतियाबिंद जांच एवं नेत्र लेंस प्रत्यारोपण शिविर का होगा आयोजन।

वीरधरा न्यूज़।नावासिटी@ श्री मनोज गंगवाल।
नावा सिटी। उपखण्ड मुख्यालय नावा मे निःशुल्क मोतियाबिन्द जांच एवं नेत्र लेन्स प्रत्यारोपण चिकित्सा शिविर के आयोजन को लेकर जैन समाज बंधुओं द्वारा पोस्टर का विमोचन किया गया। जैन समाज के अध्यक्ष नवीन गोधा ने बताया की शंकरा आई हॉस्पिटल जिला अन्धता निवारण समिति जयपुर के आर्थिक सहयोग से लायन्स क्लब कुचामन फोर्ट एवं शान्तिलाल नवीन कुमार गोधा नावां व सुकुमाल निःशुल्क मडिकल उपकरण सेवा केन्द्र के सौजन्य से शिविर का आयोजन 24 नवंबर को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक गौरज चौक तेजाजी मन्दिर के पास स्थित सैनी भवन में किया जाएगा । सुकुमाल युवा मंच के अध्यक्ष दीपक पाण्ड्या ने बताया कि सर्जरी के लिए चुने हुए लोगों के लिए 24 नवंबर को शंकरा आई हॉस्पिटल जयपुर के लिए निःशुल्क परिवहन व रुकने की व्यवस्था भी संस्था कि ओर से की जाएगी। शिविर में चालीस वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का ईलाज किया जाएगा।
इस अवसर पर नवीन कुमार छाबड़ा , विजय चौधरी, सुरेश पांड्या, महावीर छाबड़ा, विजय कुमारअजमेरा , अशोक कुमार छाबड़ा , मनोज पाटनी, उजास गोधा, पकंज अजमेरा , तरूण जैन, विमल चौधरी , मुकेश चौधरी सहित जैन समाज के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।
Don`t copy text!