Invalid slider ID or alias.

कपासन- रंडियारडी़ में रेल्वे अंडरब्रीज बना ग्रामीणों के लिए जी का झंझाल,दो दिन से हो रही बारीश से तीन फीट भरा हुआ पानी, आवागमन में बना बाधक।

वीरता न्यूज़।कपासन@श्री शम्भू दयाल टेलर।

कपासन।उदयपुर चित्तौड़गढ़ रेलखंड पर रंडियारडी़ गांव के निकट वर्ष 2018 में रेलवे प्रशासन ने रेलसमपारों को दुर्घटना विहीन करने के उद्देश्य से बनाया अंडरब्रिज ग्रामीणों के लिए आफत बना हुआ है। जब जब भी आरयुबी के आसपास बारीश होती है आवागमन बंद हो जाता है। रेलवे द्वारा बना गयी कार्य योजना में तकनीकी रुप से रखी गई खामी का परिणाम आज ग्रामीणों को भुगतान पड़ रहा है, अंडरब्रिज में दूर दूर तक शुन्य लेवल की जल निकासी का प्रबंध नहीं कर पाने के चलते अकोला कपासन मार्ग बंद हो जाता है गत दो दिनों से चल रही मावठ की बारीश से तीन फीट तक पानी भरा हुआ है जिससे आमजन को आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे प्रशासन के उदासीन रवैया के चलते जब जब भी बारीश होती है ग्रामीणो के लिए परेशानी का सबब बन जाता है आरयुबी।
रेल्वे द्वारा समय पर जलनिकासी की व्यवस्था नहीं करने तथा स्थाई समाधान नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश है।

Don`t copy text!