पत्रकार श्री प्रतीक सालेचा की रिपोर्ट
निम्बाहेड़ा। मानवधिकार सुरक्षा संगठन भारत एवं पुलिस प्रशासन निम्बाहेड़ा के सयुंक्त तत्वावधान से महिला शशक्तिकरण को बढ़ावा देने हेतु चलाये जा रहे कार्यक्रम ‘अपनी सुरक्षा अपने हाथ’ में नियमित तौर से कक्षाएं जारी है एवं प्रतिदिन अनुभवी शिक्षकों द्वारा कक्षाएं ली जा रही है , इसी क्रम में शनिवार की कक्षा नीमच मध्यप्रदेश के सेंसेई विक्रम मेरावत एवं सेंसेई प्रियल जैन द्वारा ली गयी, इस अवसर पर संगठन के जिला अध्यक्ष संतोष शर्मा , ज़िला अध्यक्ष(वरिष्ठ) एडवोकेट गजेंद्र सिंह पंवार, ज़िला अध्यक्षा महिला प्रकोष्ठ शिल्पा जैन, तहसील अध्यक्ष यूथ हिमांशु जोशी, तहसील अध्यक्षा सुधा सोनी, ज़िला महामंत्री रेखा पारख, ज़िला महासचिव अल्का मोदी, ज़िला कोषाध्यक्ष मोना मोदी, तहसील महामंत्री भगवती प्रजापत, तहसील लीगल एडवाइजर हिना खान, तहसील सचिव (यूथ) अखिलेश ठाकुर, तहसील सचिव रत्ना चुगवानी ,दीपक जैन, आदि जन उपस्थित थे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.