Invalid slider ID or alias.

आकोला-प्रशासन गांवों के संग अभियान ग्राम पंचायत आकोला में शिविर आयोजित।

वीरधरा।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। प्रशासन गांवों के संग अभियान ग्राम पंचायत आकोला में मंगलवार को शिविर आयोजित हुआ। इस अवसर पर सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। शिविर में विधायक अर्जुनलाल जीनगर, जिला प्रमुख सुरेश धाकड़, पूर्व विधायक शंकरलाल बैरवा, भुपालसागर प्रधान हेमेन्द्र सिंह राणावत, श्याम लाल नाई, उपखंड अधिकारी भावना सिंह एवं तहसीलदार अशोक कुमार सोनी, विकास अधिकारी मुकेश कुमार मीणा, सहायक विकास अधिकारी मोहब्बत सिंह, गणेश कुमार चौधरी, ग्राम विकास अधिकारी पारसराम विश्नोई, एलडीसी नरेश कुमार मीणा, सरपंच तारा मालीवाल ने सभी विभागों के द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त कर ग्रामीण जनता को राज्य सरकार की योजना की जानकारी से अवगत कराया। शिविर मे राजस्व विभाग द्वारा 368 नामान्तरण स्वीकृत किये, 20 आपसी सहमति से खाता विभाजन, 356 मामले खातों का सुद्विकरण, 6 मामले रास्ते के व 9 मामले अतिक्रमण निस्तारण, 22 जाति/मूल/हैसियत के 149 प्रमाण पत्र जारी कर राजस्व रिकार्ड की 586 प्रतिलिपियाँ जारी की गई, ग्रामीण विकास एवं पंचयती राज विभाग के द्वारा 105 पट्टे जारी किये, 112 नवीन जॉबकार्ड , 6 जन्म 8 मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किये। वृद्धावस्था पेंशन -2, विधवा पेंशन – 1, मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना 20 तथा 4 लाभार्थियों को ट्राईसाइकिले का वितरण किया गया। आयोजित शिविर में मौके पर ही पेंशन, उपखंड न्यायालय में विचाराधीन बटवारा प्रकरण का आपसी समझौते से बंटवारा , नाम दुरुस्ती ग्रहण जैसे कार्यों के लिए चक्कर लगा रहे ग्रामीणों को तत्काल लाभ देकर प्रशासनिक अमला पहना कर अभियान की सार्थकता में जुड़ा। शिविर मे राज्य सरकार द्धारा शिक्षक सम्मान 2021 में ब्लॉक भूपालसागर में सम्मानित पवन कुमार पारीक, प्राध्यापक, राउमावि भूपालसागर, रवि कुमार शर्मा अध्यापक राउ प्रावि हड़मतिया, पंकज कुमार टेलर,राप्रावि भवानिया खेड़ी को शिविर मे सम्मानित किया। इसी के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी ग्राम वासियों की विभिन्न समस्याओं के तत्काल निदान में जुटे, और मौके पर ही सभी प्रकरणों की रिपोर्ट एवं गतिविधियों को तत्काल आगे बढ़ाते हुए आमजन को राहत देने का कार्य तेजी से किया। इस मौके पर ग्रामीणों सहित जनप्रतिनिधि एवं वार्डपंच व सभी विभागों के कर्मचारी उपस्थित थे। ग्रामीणों के प्रकरण मौके पर ही निस्तारण किए गए।

Don`t copy text!