Invalid slider ID or alias.

सिरोही/ पिंडवाड़ा-राष्ट्रीय जनजाति गौरव दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आमली, घरट ओर वरली में स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

वीरधरा न्यूज़। सिरोही/ पिंडवाड़ा@ श्री राकेश वैष्णव।

पिण्डवाडा। तहसील के जनजाति क्षेत्र में,जैन मित्र ट्रस्ट के शेलेन्द्र घीया एवं वनवासी कल्याण परिषद प्रदेश संगठन मंत्री जगदीश कुलमी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय जनजाति गौरव दिवस कर उपलक्ष पर जनजाति क्षेत्र के छात्रा व छात्र को गर्म कपड़े व स्वेटर वितरण किये जिला अध्यक्ष धर्माराम गरासिया ने विद्यालय के 1151 छात्र छात्राओं को स्वेटर वितरण किये, साथ ही उन्होंने अपने उद्धबोधन में बताया कि खेल के साथ साथ आप सभी पढ़ाई में भी हमेशा श्रेष्ठ रहकर आगे बढ़े, नशा मुक्ति,जीव दया,अपव्यय को रोकना, अहिंसा, महिला सशक्तिकरण बाल संस्कारो की व्यवहारिक जानकारी दी। जैन मित्र ट्रस्ट के शेलेन्द्र घीया, ओर अंकुर जैन, सुबीर घीया द्वारा हर वर्ष विद्यालयों में स्वेटर, खेल सामग्री ओर छात्रों हेतु फर्नीचर की व्यवस्था की जाती है।अभी तक इनके द्वारा वनवासी क्षेत्र में 95 हजार स्वेटर वितरित किये जा चुके है।
15 नवम्बर सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोरस ओर पिण्डवाड़ा के आदर्श विद्या मंदिर में स्वेटर वितरण किये जायेंगे। 16 नवम्बर से उदयपुर जिले के कोटड़ा क्षेत्र में स्वेटर वितरण का कार्यक्रम रहेगा इस कार्यक्रम में जैन मित्र ट्रस्ट मुम्बई के वंदना घीया, समीर घीया ,सुशीला घीया, राकेश घीया, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आमली, घरट , वरली के प्रधानाचार्य जुहार मल गर्ग , प्रकाश चंद्र गर्ग , बाबूलाल , धर्माराम गरासिया एवं सुरेश जी गर्ग , ईश्वर सिंह , बाबू भाई गरासिया, डॉ संजीव झा, जगदीश रावल, रमेश सिंह, भँवर लाल गरासिया,लक्ष सिंह, चंदन रावल , वनवासी कल्याण परिषद के आदर्श विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य अशोक कुमार सेन ,गंगा सिंह, किशोर रावल लादूराम गरासिया उपस्थित रहे।

Don`t copy text!