Invalid slider ID or alias.

चित्तोडगढ़-थानों में पूजा नही करने के आदेश के बाद चित्तोडगढ़ विधायक ने ट्वीट कर जताया विरोध।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तोडगढ़। विधायक चंद्रभानसिंह आक्या ने मंगलवार को एक ट्वीट कर हाल ही में सरकार द्वारा पुलिसकर्मियों द्वारा पूजा नही करने एवं कार्यलय परिसर में मंदिर स्थापना नही करने के आदेश पर विरोध जताते हुए ट्वीट किया।
गौरतलब है कि 25 अक्टूम्बर को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस द्वारा जारी आदेश में थानों में आस्था के नाम पर जनसहभागिता से पूजा स्थल के निर्माण करने की प्रवृत्ति में वृद्धि का हवाला देते हुए पुलिस थानों में पूजा स्थल निर्माण और पूजा पर रोक का आदेश जारी किया गया था।
इस आदेश के बाद प्रदेश भर में लगातार विरोध हो रहा है वही इस पर पुलिस के कोई अधिकारी कुछ नही बोल पा रहे है।
वही इस आदेश पर विरोध जाहिर करते हुए क्षेत्रीय विधायक आक्या ने ट्वीट कर लिखा कि बाकी सभी कार्यलयों में पूजा हो रही और पुलिस पर रोक लगाई यह पुलिस कर्मियों के साथ भेदभाव है, ओर उन्होंने ट्वीट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को टैग कर पूछा कि क्या अब आपकी इच्छा से कोई पुजा पाठ करेगा क्या।
विधायक के इस ट्वीट के बाद कई ओर अन्य लोगो ने भी रिट्वीट किया और इस आदेश पर कड़ा विरोध जताया।

Don`t copy text!