Invalid slider ID or alias.

बाड़मेर-चाहे युद्ध काल हो या शांति काल, बीएसएफ के जवान हमेशा अपने कर्तव्य निभाने में रहते हैं अग्रणी : कैलाश चौधरी।

वीरधरा न्यूज़।बाड़मेर@ श्री ललित दवे।
बाड़मेर।आजादी की 75वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के तहत केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने सीमा सुरक्षा बल की पोस्ट रायथनवाला, जैसलमेर की ओर से आयोजित ‘फ्लैग ऑफ सेरेमनी’ कार्यक्रम में की शिरक
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने रविवार को देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ (आजादी का अमृत महोत्सव) कार्यक्रम के तहत सीमा सुरक्षा बल की पोस्ट रायथनवाला, जैसलमेर की ओर से आयोजित ‘फ्लैग ऑफ सेरेमनी’ कार्यक्रम में भाग लिया। कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने इस दौरान आगामी राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में 10 दिवसीय साइकिल रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। यह साइकिल यात्रा विभिन्न स्थानों से होती हुई 26 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल जी की प्रतिमा ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ केवडिया, गुजरात में समाप्त होगी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर अतिरिक्त महानिदेशक, सीमा सुरक्षा बल श्री एन एस जामवाल जी सहित बीएसएफ पदाधिकारी, कार्यरत जवान एवं भूतपूर्व सैनिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि इस साइकिल यात्रा की ‘फ्लैग ऑफ सेरेमनी’ में सम्मिलित होकर मैं खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। चाहे युद्ध काल हो या शांति काल हो, बीएसएफ़ के जवानों ने हमेशा अपने कर्तव्य को निभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। चाहे शून्य से 45 डिग्री कम तापमान हो या 45 डिग्री की गर्मी हो, चाहे लद्दाख की सीमाएं हों या रेगिस्तान हो, बीएसएफ़ और हमारी सारी पैरामिलिट्री फोर्सेस पूरी मुस्तैदी के साथ सीमा सुरक्षा के काम में लगी हैं। कैलाश चौधरी ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल और देश के अन्य अर्धसैनिक बलों के शौर्य, त्याग एवं बलिदान के कारण ही भारत विश्व के नक्शे पर अपनी गौरवमयी उपस्थिति दर्ज करा पा रहा है।
सीमा सुरक्षा का मतलब है राष्ट्रीय सुरक्षा और जिस देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं, वो राष्ट्र सुरक्षित नहीं रह सकता है।

मोदी सरकार ने दिया वन रैंक वन पेंशन का लाभ :

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने अपने देश के महान सैनिकों की भलाई सुनिश्चित करने की दिशा में वन रैंक वन पेंशन योजना लागू करके एक ऐतिहासिक कदम उठाया था, देश के पूर्व सैनिक इस फैसले का दशकों से इंतजार कर रहे थे। इस तरह केंद्र सरकार ने ‘वन रैंक वन पेंशन’ योजना पर पूर्व सैनिकों से किए गए वादे को पूरा किया है। सशस्त्र बलों और उनके परिवारों का कल्याण हमारी अटूट प्रतिबद्धता और सर्वोच्च प्राथमिकता है। कैलाश चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार ने ऑर्मी को पाक सेना की आतंकी गतिविधियों पर जवाबी कार्रवाई के लिए खुली छूट दे रखी है। सरकार ने सेना को सीमा पार हमले करने की अनुमति देने में भी बहुत बड़ा संकल्प दिखाया है। साथ ही जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी बनाने का कदम उठाने के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को दो केंद्र शासित प्रदेश में बांट दिया गया। मोदी सरकार के इस फैसले के बाद कश्मीर में अब एक देश, एक विधान और एक निशान लागू हो गया है।

Don`t copy text!