वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।भादसोड़ा स्थित श्री कृष्ण आदिनाथ गोशाला में धनवंतरी वार्ड का भूमि पूजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गौसेवक अशोक कोठारी, कमलेश पुरोहित (भूमि विकास चेयरमैन), पूर्व प्रधान सुरेश सरूपरिया, सरपंच शम्भू सुथार, सरंक्षक रमेश अग्रवाल, मुकेश सरावगी, मदन खटीक, मोइज बोहरा , अनिल टांक, अजय खेरोदिया, भरत जी सेठिया, गांव के युवा गौसेवक भाई उपस्थित रहे।
अध्यक्ष विशाल भादविया ने किया भादसोड़ा गौशाला से जुड़े युवा गौसेवक भाइयो उप शाखा तुर्किया के लिए नाहरगढ़, लेसवा, लांगच, भोपालसागर, के लिए भाईसाब ने हर तरह की मदद का सहयोग करने को बोला।
गौशाला में उपाध्यक्ष लोकेश जी दर्जी ने बताया कि चितोड़ की टीम प्रभारी देव शर्मा , संजय भड़कतिया, बीएसएसएस संस्थापक ओम जैन शंभूपुरा आदि उपस्थित रहे जो भादसोड़ा के लिए हर सम्भव रक्तदान, सेवा कार्य का सहयोग निरन्तर मिलता है चितोड़ टीम अर्थक प्रयासों से भादसोड़ा गौशाला बीमार गौवंश जिले में चिकित्सा सेवा के लिए धन्वंतरि वार्ड, नए मॉडल कार्य गौमाता मन्दिर निर्माण सराहनीय बताया।
युवा गौसेवक चिकित्सा प्रभारी पीयूष सोनी ने बताया कि अभी प्रतिदिन 2 से 3 एक्सीडेंट गौमाता को भादसोड़ा उपचार के लिए आस पास के क्षेत्र से लाया जा रहा है।
इसी क्रम मे मंत्री भूरालाल माली, मनीष रांका, शुभम अग्रवाल, प्रमोद शर्मा प्रदीप सेन, हरीश तलेसरा, सौरभ, अभिषेक ने सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।
भदेसर के गौसेवक विमल मोदी ने सभी गौसेवक भाइयो का मनोबल बढाया।
गौमाता मन्दिर ओर नये विकास कार्यों की चर्चा के लिए , जिले में संचालित उपशाखा विस्तार योजना आदि बिन्दुओ पर कार्य योजना बनायी गयी जिले से करीब हर क्षेत्र से गौसेवक इस आयोजन में शामिल हुए।