Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-जिले में आधार ऑपरेटर ऑनबोर्डिंग हेतु आवेदन आमंत्रित,अंतिम तिथि 15 सितम्बर 2021.

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक गिरिराज कुमार कतीरिया ने बताया कि जिला चित्तौड़गढ़ के चिन्हित सरकारी परिसरों में आधार नामांकन/अद्यतन केन्द्र स्थापित किया जाना है। इन केन्द्रों पर आधार नामांकन एवं अद्यतन का कार्य करने हेतु रजिस्ट्रार सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के अधीन प्रत्येक चिन्हित केन्द्र पर एक ऑपरेटर को न्प्क्।प्ए नई दिल्ली से आधार कार्य हेतु आईडी/क्रिडेंशियल जारी करवायी जायेगी। पात्र व्यक्ति नामांकन ऑपरेटर के रूप में कार्य करने हेतु निर्धारित निर्बन्धनों एवं शर्ताें अनुसार निर्धारित प्रपत्र में दिनांक 15 सितम्बर 2021 व समय सांय 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन विभाग द्वारा विकसित गूगल फॉर्म (लिंक- https://forms.gle/76pPTFtW7kqrktSh6 ) के माध्यम से कर सकेंगे। अधिक जानकारी जिले की बेबसाइट https://chittorgarh.rajasthan.gov.in पर देखी जा सकती है।
Don`t copy text!