वीरधरा न्यूज़।बस्सी@श्री आशीष नुवाल।
बस्सी।महादेव की भक्ति और आराधना के पवित्र सावन मास में भक्त अपने आराध्य को रिझाने में लगे रहते हैं।
वहीं सावन माह में शिवालयों में
भगवान महादेव का विशेष श्रृंगार किया जाता हैं।
चित्तौड़गढ़ के बस्सी कस्बे में शिव सागर तालाब स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में सावन के अंतिम सोमवार को विशेष और अद्भूत श्रृंगार किया गया।
फूलों से महादेव का विशेष और अद्भूत श्रृंगार किया गया।
महादेव को गौरवर्ण के साथ अद्भुत सुंदर श्रृंगार किया गया।
इसके पश्चात मंदिर में चमकती विद्युत सज्जा की गई। वहीं मंदिर में भजन संध्या का आयोजन रखा गया।
भजन संध्या में बाहर से आये हुए कलाकारों ने महादेव के भजनों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
वहीं सावन माह में नर्बदेश्वर महादेव मंदिर पर सावन के हर सोमवार को विशेष श्रृंगार किया जाता हैं,
और भजन- संध्या का कस्बे वासियों की ओर से आयोजन रखा जाता हैं।