Invalid slider ID or alias.

बेगु-ट्रैक्टर चोरी के मामले में बेगूं पुलिस ने किया 24 घण्टे में आरोपी को गिरफ्तार।

वीरधरा न्यूज़।बेगु@श्री महेन्द्र धाकड़।
चित्तौड़गढ़। जिले की बेगूं थाना पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी के मामले का 24 घण्टे में खुलासा किया है। इस मामले ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है, जिससे चोरी किया गया ट्रैक्टर बरामद कर लिया है। इस मामले में आरोपित पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है।
पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल कि 16 अगस्त को प्रार्थी गोपालपुरा निवासी पप्पुलाल धाकड ने थाने पर उपस्थित होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की। इसमें बताया कि प्रार्थी के स्वामित्व व परिवहन विभाग से रजिस्टर्ड लाल रंग का ट्रेक्टर बाड़े में खड़ा रहता है। प्रार्थी 15 अगस्त को सुबह 6 बजे बाड़े में दूध निकालने गया तो मेरे ट्रैक्टर को बाड़े में नहीं देखा। गांव वालों से ट्रैक्टर के बारे में पूछा तो सत्यनारायण शर्मा निवासी रावडदा ने बताया कि गत रात्रि 12.30 बजे मैसी ट्रैक्टर को जाते हुए देखा जो रावडदा की तरफ जा रहा था। इसके बाद मुझ प्रार्थी के भाई ने आरोली तक ट्रैक्टर के पहीयों के निशान देखे। इस प्रकार प्रार्थी के ट्रैक्टर को कोई व्यक्ति रात्रि में चुरा कर ले गया है। इस रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज अनुसंधान शुरू किया गया। मामले की गम्भीरता को देखते हुवे बेगूं थानाधिकारी रतनसिंह के निर्देशन में एएसआई राधेश्याम, महेन्द्रसिंह, बाबूलाल, विकास की टीम गठीत कर टैक्ट्रर बरामद कर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए टीम को रवाना किया गया। टीम के सदस्यों ने त्वरित गति से कार्यवाही करते हुवे तकीनीकी सहायता लेते हुवे चोरी गये मैसी टैक्ट्रर को शम्भूपूरा मिलेट्री चौराहा बूंदी रोड कोटा से बरामद कर लिया। इस मामले में आरोपित मनोज पुत्र सुभाष चन्द्र धाकड निवासी गोपालपुरा को गिरफ्तार किया गया। इसे न्यायालय में पेश किया जो पुलिस अभिरक्षा में चल रहा है। इससे अन्य प्रकरणो के मालमशरूका के बारे मे अनुसंधान जारी है।
Don`t copy text!