Invalid slider ID or alias.

कपासन-स्मार्ट किड्स क्रिऐशन्स कपासन द्वारा मनाया गया लाईव स्वतंत्रता दिवस।

वीरधरा न्यूज़।कपासन@श्री रवि चंद्रन।
कपासन । स्थानीय विद्यालय स्मार्ट किड्स क्रिऐशन्स में 75 वे स्वतंत्रता दिवस पर वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक सी.ए . दीनबंधु सोमानी के द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया। इस कार्यक्रम में 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों द्वारा देश भक्ति से ओतप्रोत नृत्य, एकांकी, कविता, भाषण आदि की प्रस्तुति दी गई जिसने सभी का मन मोह लिया। नन्हे मुन्ने कलाकारों ने भी अपनी कला का श्रेष्ठ प्रदर्शन करके वाह-वाही लूटी । नगर में इस प्रकार का पहला लाइव आयोजन किसी विद्यालय द्वारा किया गया जिसकी सभी ने सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय द्वारा किया गया यह कार्य वास्तव में इस कॉरोना काल में यह साबित करता है कि भारतीय हर परिस्थिति में हर उत्सव को हर्षोल्लास से मानने के साथ साथ हर परिस्थिति में अपने कार्य करने की क्षमता रखता है। इस कार्यक्रम का संचालन मकबूल हुसैन शैख व रविता मिश्रा ने किया। कार्यक्रम का समापन प्रधानाध्यापिका श्वेता द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में अभिमन्यु सिंह भाटी, अजय कुमावत, कौशल्या झाला, अरुणा भाटी, सुमन विजयवर्गीय, मोनिका शर्मा, चंचल भाटी, त्रिवेणी पिल्लई, लतिका सिरोया, नसीम बानो, उमा गर्ग आदि उपस्थित थे । अभिभावकों ने भी घर बैठे अपने मित्रों एवं रिश्तेदारों के साथ इस लाइव कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई ।
Don`t copy text!