वीरधरा न्यूज़।पहुना@श्री मनोहर शर्मा।
पहुँना।राशमी क्षैत्र के लसाडिया कलां सहकारी समिति में यूरिया खाद की किल्लत से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश होने के बाद फसल में खाद नहीं डालने से फसल का नुकसान हो रहा है। जिससे किसान चिंतित हैं। फसल की सिंचाई होने के तीन से चार दिन में फसल को नाइट्रोजन की आवश्यकता होती है, नहीं तो फसल पीली होने लगती है। जिससे बचाने के लिए यूरिया का छिड़काव करना जरूरी होता है। लेकिन यूरिया को ले किसानों को काफी मशक्कत करना पड़ रहा है। सहकारी समिति के कर्मचारी भेरू सिंह चौहान ने बताया कि विगत 1 सप्ताह से हमें रोज आज कल आज कल की सांत्वना मिल रही है और इसी वजह से किसानों को हम यूरिया उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं।