Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-पानी बचाओ पेड़ लगाओ के उद्देश्य से सीकर का सुरेश निकला साइकिल यात्रा पर, चित्तौड़गढ़ में किया स्वागत।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
पानी बचाओ , पेड़ लगाओ का संदेश देने के लिए सीकर का एक युवा 20 वर्षीय सुरेश कुमार बिजरणियां साइकिल यात्रा करते हुए चित्तौरगढ़ पहुचा जहा दी पीपुल साइकिल क्लब ने माला उपरना ओढ़ाकर भव्य स्वागत अभिनन्दन किया।
क्लब के सदस्य वेदव्रत शर्मा ने बताया कि सीकर निवासी इस युवा की यात्रा देखकर सोमवार को क्लब मेम्बर्स ने खुशी जताते हुए हेलमेट, टीशर्ट सहित अन्य पुरुस्कार देते हुए माला उपरना ओढ़ाकर भव्य स्वागत अभिनन्दन किया ।
साइकिल यात्री सुरेश ने बताया कि 11 जनवरी 2021 को शिखर से भारत की साइकिल यात्रा पर निकला जो रविवार शाम को चित्तौरगढ़ पहुचा, जहा उसकी 2 हजार किलोमीटर की यात्रा पूर्ण हुई एवं आगे भी कन्याकुमारी जाएगा जहा इतनी ही करीब 2 हजार किलोमीटर की यात्रा रहेगी, उसने बताया कि वह प्रतिदिन करीब 80 से 90 किलोमीटर की यात्रा करता है और जहा भी पहुचता समाजसेवियों द्वारा उसके भोजन आवास की व्यवस्था कर मदद की जाती है, यहां पहुचने पर समाजसेवी, प्रदीप लुनावत, ललित टहल्यानी और दी पीपुल साइकिल क्लब के वेदव्रत शर्मा सहित ग्रुप के सदस्य दीपक शर्मा, सुरेंद्र काबरा, हितेश पंवार , सुनील कुमार मोरवाल, लक्ष्य वझरानी आदि मेम्बर ने मदद की तथा सोमवार को दुर्ग भ्रमण के बाद चन्द्रलोक टॉकीज के पास स्वागत किया गया।
Don`t copy text!