वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़ @डेस्क।
घनश्याम सिह थानाधिकारी मण्डफिया ने बताया कि एक नाबालिक लडकी के बिना बताये घर से जाने की रिपोर्ट प्राप्त होने पर प्रकरण दर्ज कर तलाश कि गई मगर लम्बे समय तक कोई पता नही चल रहा था। जिस पर उच्चाधिकारियों के निर्देशन पर थाना मण्डफिया पर विशेष टीम का गठन कर मुखबीरो की सहायता से दिनाक 16 दिसम्बर को नाबालिक लडकी को घोडा घाटी राजसमन्द की तरफ से बरामद किया जाकर बाद अनुसंधान दिनाक 17 दिसम्बर को अभियुक्त कालु लाल पिता रामलाल गायरी निवासी नाडा खेडा पुलिस थाना मण्डफिया को नाबालिक लडकी के अपहरण एंव बलात्कार के जुर्म मे गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय मे पेश किया गया।
इसी प्रकार दिनाक 21 नवम्बर को थाना मण्डफिया पर एक अन्य नाबालिक लडकी के बिना बताये घर से जाने की रिपोर्ट प्राप्त होने पर प्रकरण दर्ज कर पूलिस द्वारा तलाश की जाकर दिनाक 13 दिसम्बर को मुखबीर की सहायता से बरामद किया गया एंव दिनाक 17 दिसम्बर को अभियुक्त शान्ति लाल पिता स्व. तुलसीराम गायरी निवासी चतरो का खेडा हाल मण्डफिया को उक्त नाबालिक लडकी के अपहरण एंव बलात्कार के जुर्म मे गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया गया।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.