वीरधरा न्यूज़। चिकारडा @ श्री पवन अग्रवाल।
चिकारडा। उदयपुर निम्बाहेड़ा रोड पर स्थित चिकारड़ा में आए दिन फैक्ट्रियों में आने जाने वाले ट्रेलर से कीचड़ युक्त मलबा गिरने से ग्रामीण परेशान हो रहे है।
जानकारी में ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि गुजरात से निम्बाहेड़ा फैक्ट्री में जाने वाला पानी युक्त मलबा रास्ते पर ट्रेलर के चालकों परिचालकों के लापरवाही के चलते बिखरता हुआ जाता है जिसके सूखने पर दिन भर मिट्टी उड़ती रहती है इसके चलते रोड के किनारे स्थित दुकानदार मकान मालिक आदि परेशान होते रहते हैं वही दुपहिया वाहन चालक भी इससे अछूते नहीं है। शनिवार को ऐसा ही एक ट्रेलर मलबा गिराता हुआ निकला जिसको ग्रामीणों ने पीछा कर पकड़ा, गुस्साए ग्रामीणों ने भला बुरा कहा, वही मौके पर चिकारडा चौकी के जवान पहुंचे , चालक परिचालक को पाबन्ध करते हुए भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने को कहा । मौके पर सैकड़ों ग्रामीण जमा हो गए। ट्रेलर चालक ने तिरपाल फटना बताकर इतिश्री की ओर वही भविष्य में ऐसा नही होने के बारे में भी कहा।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
