Invalid slider ID or alias.

जिम्मेदार ही उड़ा रहे सरकारी नियमो की धज्जियां तो आमजन कैसे करेंगे अमल

वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़ @ डेस्क।

राज्य सरकार और जिला निर्वाचन अधिकारी के सख्त निर्देश हवा होते हुए नजर आए।
जानकारी के अनुसार चुनाव के लिए प्रशिक्षण के दौरान बार-बार नौ मास्क नो एंट्री के लिए कहे जाने के पश्चात भी लापरवाह बीएलओ कोरोना फैलाने पर तुले हुए हैं, हम बात कर रहे हैं बड़ीसादड़ी विधानसभा क्षेत्र के खरदेवला बूथ पर गत दिनों में हुए पंचायत चुनाव के दौरान वहां अपनी ड्यूटी दे रहे बीएलओ मास्क लगाने की पालना नहीं कर रहे हैं और कोरोनावायरस फैलाते हुए नजर आए। जब निर्वाचन अधिकारी और पर्यवेक्षक बूथ निरीक्षण पर पहुंचे तब महाशय ने गमछा लगा लिया और जाते ही फिर से हटा दिया गया। और इधर उधर बिना मास्क के ही घूमते रहे।
इस तरह जिम्मेदार ही सरकारी नियमो की धज्जियां उड़ा रहे हैं तो फिर आमजन कैसे अमल करेंगे, ऐसे में प्रसासन को भी ऐसे गैरजिम्मेदार लोगो पर उचित एक्शन लेना चाइये।

Don`t copy text!