Invalid slider ID or alias.

भैंसरोडगढ़-बडोदिया में शुक्रवार को आयोजित हुआ फॉलोअप शिविर।

वीरधरा न्यूज़।भैंसरोडगढ़@ श्री कैलाश पुरी गोस्वामी।

भैंसरोडगढ़। ग्राम पंचायत बडोदिया में शुक्रवार को आयोजित प्रशासन गांव के संग अभियान 2021 के फॉलोअप शिविर पंचायत समिति की भूअभिलेख निरीक्षक व्रत में शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी कैलाश चंद्र गुर्जर की अध्यक्षता में संपादित हुआ। शिविर में भु अभिलेख निरीक्षण वृत में कुल 4 ग्राम पंचायतों बड़ोदिया, झरझनी, जाल खेड़ा, धावद कला, के आमजन लाभान्वित हुए शिविर में राजस्व विभाग द्वारा 28 नामांतरण खोले गए राजस्व अभिलेखों में शुद्धि के 7 प्रकरण जाति और मूल निवास प्रमाण पत्र एवं अन्य 88 प्रमाण पत्र जारी किए गए व 35 प्रतिलिपियां जारी की गई पंचायत राज विभाग द्वारा शिविर में 62 जॉब कार्ड जारी किए गए ई श्रमिक कार्ड 202 जारी किए गए 126 पट्टे वितरित किए गए 75 जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए गए आयोजना विभाग द्वारा जनाधार में नामांकन कर 40 सदस्यों को जोड़ा व 21 जनाधार में संशोधन किए गए शिविर के दौरान तहसीलदार रावतभाटा रामनिवास जीनगर व विकास अधिकारी महावीर मीणा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजवीरी देवी ग्राम विकास अधिकारी गिरदावर पटवारी व सभी विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Don`t copy text!