Invalid slider ID or alias.

ऑनलाइन बैठक कर महात्मा फुले को पुण्यतिथि पर नमन किया- युवा प्रदेशाध्यक्ष राजन माली

वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़@ डेस्क

महात्मा ज्योति बा फुले की पुण्यतिथि पर सैनी माली विकास संस्थान द्वारा कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के कारण सोशल मीडिया के वेबेक्स ऑनलाइन प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन कर संस्था के प्रदेश संयोजक राम गोपाल गहलोत,प्रदेश अध्यक्ष गुड्डू सैनी,युवा प्रदेश अध्यक्ष राजन माली व विशेष आमंत्रित अतिथियों समस्त पदाधिकारीगण व गणमान्य समजगनो की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।

बैठक का संचालन सैनी माली विकास संस्थान के युवा प्रदेश अध्यक्ष राजन माली ने किया बैठक में सर्वप्रथम प्रदेश संयोजक राम गोपाल गहलोत ने स्वागत उद्बोधन दिया साथ ही राजसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत ने महात्मा फुले की जीवनी ओर उनके आदर्शों पर चलने का आव्हान किया साथ ही महात्मा जी द्वारा किये गए नारी उत्थान व शिक्षा पर प्रकाश डाला इसी अवसर पर पूर्व कर्षि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने फुले द्वारा समाज सेवक व दलितों के उत्थान,नारी शिक्षा को बढ़ावा देने के कार्यो पर विचार रखे ओर फुले दम्पति को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग को उठाने का समाजनों से आव्हान किया व,साथ ही पूर्व युवा बोर्ड चेयरमैन भूपेंद्र सैनी ने ज्योति राव फुले की जीवनी पर प्रकाश डाला व युवाओं को उनके पद चिन्हों पर चलने का आव्हान किया व उन्होंने बताया कि महात्मा ज्योति बा फुले समाज के एक आदर्श के रूप में हमें मिले है हमें उनकी आवाज को आगे पहुचाना चाहिए,बैठक को आगे बढ़ाते हुए संस्था से जुड़े वरिष्ठ सम्पादक बीरेंद्र भाटी ने बैठक में सम्मिलित हुए अतिथियों व गणमान्य नागरिकों का संस्था की ओर से आभार व्यक्त किया और समाजगणों से आग्रह किया कि महात्मा ज्योति बा फुले ने जिस तरफ का स्वप्न भारत को बनाने के लिए सजाया है हमे उसे आगे बढ़ाना चाहिए।

इस अवसर पर कानाराम सैनी,राजेन्द्र कच्छावा,कैलाश सैनी,रामनिवाद सैनी,रमेश भाटी,अमर सिंह,गौरीशंकर,जगदीश माली,प्रतिभा माली,तरुण सैनी,शंकर माली,किशोर सैनी,लष्मीनारायण,सुनील, रामनिवास सैनी,अजय सैनी,बलराम सैनी,पारस माली, मनोहर, हीरालाल, गोविंद, राहुल, दीपक, सूरज, आदि समाजगणो ने इस वर्चुअल बैठक में भाग लिया।

Don`t copy text!